13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral: नए साल पर अराध्या ने पहनाया दादू अमिताभ को Tiara..देखें तस्वीरें

ट्विटर और इंस्ट्राग्राम पर शेयर की तस्वीरें

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jan 01, 2018

amitabh bachhan aradhya new year

amitabh bachhan aradhya new year

बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन बॉलीवुड में अपनी कई आदतों के लिए जाने जाते हैं। शूटिंग पर समय पर आना, किरदार के प्रति पूरी वफादारी, लोगों की मदद जैसी बिग-बी के आदतों से तो सभी वाकिफ है लेकिन अमिताभ बच्चन की एक और एक और आदत है, उनका परिवार के प्रति प्यार। चाहे वो कितने भी बिजी क्यों न हो लेकिन वो अपनों के लिए समय निकाल ही लेते हैं। त्योहार से लेकर खास दिनों में वो अपने परिवार के साथ रहना ही पंसद करते है। परिवार के प्रति अमिताभ की ऐसी ही फोटों सामने आई है। तस्वीर में अमिताभ अपनी पौती अराध्या के साथ है। दोनों ही दादा और पोती फुल मस्ती करते हुए दिख रहें हैं।

अमिताभ बच्चन ने इंस्ट्राग्राम और अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वो अपनी पोती अराध्या के साथ हैं। फोटो कैप्शन में अमिताभ ने लिखा है- छोटी अराध्या ने अपना हेयर बैन्ड 'टिआरा' अपने दादा जी पर लगाकर खुश होती हुई। नया साल मुबारक 2018

बिग बी ने एक ओर तस्वीर साझा की है जिसमें उनकी नातिन और पौती नजर आ रहीं हैं। इस फोटो के नीचे अमिताभ ने लिखा है-'बेटियां सबसे अच्छी होती है नव्या नवेली और अराध्या।' देखते ही देखते कुछ ही देर में इन तस्वीरों पर लाखों लोगों का लाइक आ गया और हजारों का कमेन्टस।

गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन सोशल नेटर्विंग साइटस पर काफी एक्टिव रहते हैं। सामाजिक मुददों से लेकर उनकी निजी जिन्दगी सोशल साइटस पर एक खुली किताब है।

बता दें इन दिनों अमिताभ बच्चन अपनी आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोंस्तान' की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म में अमिताभ पहली बार बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि ये फिल्म साल 2018 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनने के रेस में भी हैं।