24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Badla Trailer: रहस्य और रोमांच से भरपूर है ‘बदला’ का ट्रेलर, तापसी को इंसाफ दिलाएगे अमिताभ

ट्रेलर में तापसी एक मर्डर केस में फंसी हैं, वहीं अमिताभ तापसी से सवालात करते दिख रहे हैं ...

2 min read
Google source verification
badla trailer

badla trailer

बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan और Taapsee Pannu की आने वाली फिल्म 'Badla' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हो गया है। इस फिल्म में अमिताभ बादल गुप्ता बनकर तापसी का केस लड़ते नजर आ रहे हैं। बादल गुप्ता 40 साल से अपना कोई भी केस नहीं हारे है। अब फिल्म में देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह बदला अमिताभ के कैरेक्टर का रिकॉर्ड तोड़ता है या नहीं। इस ट्रेलर में अमिताभ काफी दमदार डायलॉग बोलते हुए नजर आ रहे हैं।

ट्रेलर में तापसी एक मर्डर केस में फंसी हैं, वहीं अमिताभ तापसी से सवालात करते दिख रहे हैं। बदला एक सस्पेंस थ्रिलर है। ट्रेलर को देखकर यह फिल्म काफी प्रॉमिसिंग लग रही है। फिल्म के ट्रेलर से पिंक मूवी की याद आ जाती है, क्योंकि अमिताभ इसमें भी वकील बने हैं।

आपको बता दें कि 11 फरवरी को अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने 'बदला' के दो पोस्टर्स रिलीज किए थे। अब उसका ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। ट्रेलर से कुछ देर पहले ही अमिताभ ने फिल्म का एक और पोस्टर शेयर कर लिखा था कि 'बादल गुप्ता 40 साल में एक भी केस नहीं हारा और कोई बदला मेरे इस रिकॉर्ड को नहीं बदल सकता।'

आपको बता दें कि इससे पहले अमिताभ और तापसी हिट फिल्म 'पिंक' में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म को बहुत सराहा गया था। अब दूसरी बार वे साथ में नजर आने वाले हैं। फिल्म 'बदला' 8 मार्च को रिलीज होगी। सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है।