बॉलीवुड

1000 करोड़ के मालिक हैं अमिताभ- जया बच्चन, FD इतनी कि बन जाएं 20- 30 फिल्में

Amitabh- Jaya Bachchan Net Worth: समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा प्रत्याशी जया बच्चन को नॉमिनेट किया गया है। जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस और पति अमिताभ बच्चन की 5 साल की कमाई का ब्यौरा भी दिया गया है। आइए जानते हैं कितने करोड़ के मालिक हैं बच्चन कपल

2 min read
Feb 14, 2024
अमिताभ के पास प्रतीक्षा और जलसा को मिलाकर चार बंगले हैं, र्सीडीज बेंच, लैंड क्रूजर और लेक्‍सस जैसी कई लग्‍जरी गाड़ियां हैं

Amitabh- Jaya Bachchan Net Worth: अमिताभ बच्चन ने पिछले साल 273 करोड़ रुपए कमाए थे। इसका खुलासा राज्‍यसभा चुनाव के लिए नामांकन में उनकी पत्‍नी जया बच्‍चन के एफिडेबिट से हुआ है। राज्यसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जया बच्‍चन को एक बार फिर उम्‍मीदवार बनाया है। नामांकन में दाखिल शपथ पत्र में जया बच्‍चन के साथ-साथ उनके पति अमिताभ बच्‍चन की कमाई भी सामने आई है। इसके मुताबिक बच्‍चन दंपती के पास 800.49 करोड़ की चल और 200.14 करोड़ की संपत्ति है। यानी दोनों मिलाकर करीब एक हजार करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। अमिताभ बच्‍चन के पास 12.75 लाख रुपए और जया बच्‍चन के पास 57 हजार रुपए नगद हैं। FD इतनी है जिसमे 20-30 फिल्में बन जाएगीं मतलन 120 करोड़ की एफडी है।


शपथ पत्र के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022-23 में अमिताभ बच्चन की कमाई 273.74 करोड़, 2020-21 में 226.30 करोड़, 2019-20 में 152.19 करोड़ रुपये और 2018-19 में 193.66 करोड़ रुपये की थी। अमिताभ बच्चन के पास 12.75 लाख रुपये नगद हैं। अमिताभ बच्चन के नाम पर 17 करोड़ 66 लाख रुपये से ज्यादा की लग्जरी कारें और 54 करोड़ 77 लाख रुपये की ज्वैलरी है। वहीं उन्‍होंने 120 करोड़ रुपये से अधिक की एफडी कर रही है। अमिताभ के पास 182 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक बांड भी हैं। बॉलीवुड के शहंशाह ने 359 करोड़ रुपये का कर्ज भी बांट रखा है। हालांकि उन पर 17.06 करोड़ रुपये की देनदारियां भी बकाया हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ के पास प्रतीक्षा और जलसा को मिलाकर चार बंगले हैं। हाल ही में उन्‍होंने अयोध्‍या में भी प्रॉपर्टी खरीदी है। इसके अलावा उनके पास मर्सीडीज बेंच, लैंड क्रूजर और लेक्‍सस जैसी कई लग्‍जरी गाड़ियां हैं।

साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी नेता जया बच्‍चन ने अपनी कमाई और संपत्ति का जो विवरण दिया है उसके मुताबिक उन्‍होंने वित्त वर्ष 2022-23 में 1.63 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि पांच साल पहले यानी 2018-19 में उनकी कमाई 25.54 लाख रुपये थी। उनके पास 57,507 रुपये नगद हैं। जया बच्चन के पास 9.82 लाख रुपये की मोटर व्हीकल है। उनके पास जहां 40 करोड़ 97 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वैलरी है। इसके अलावा उनके पास 10.11 करोड़ रुपये की एफडी और 5.18 करोड़ रुपये के बैंक बांड हैं। 29.79 करोड़ रुपए का कर्ज जया बच्‍चन ने भी बांट रखा है। जया बच्‍चन पर 88.12 करोड़ रुपये की देनदारियां बकाया हैं।

Published on:
14 Feb 2024 03:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर