3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ की ‘Jhund’ का poster और आयुष्मान की ‘shubh mangal zyada savdhaan’ का Trailer जारी, दिखा अनोखा लुक

अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) की आगामी फिल्म ‘झुंड’ ( jhund ) और आयुष्मान खुराना ( ayushmann khurrana ) स्टारर फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ( shubh mangal savdhaan ) का पोस्टर जारी हो चुका है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 20, 2020

अमिताभ की 'झुंड' और आयुष्मान की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का पोस्टर हुए जारी, दिखा अनोखा लुक

अमिताभ की 'झुंड' और आयुष्मान की 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का पोस्टर हुए जारी, दिखा अनोखा लुक

अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) की आगामी फिल्म ‘झुंड’ ( jhund ) और आयुष्मान खुराना ( ayushmann khurrana ) स्टारर फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ( shubh mangal savdhaan ) का पोस्टर जारी हो चुका है। तो आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में।

'झुंड' का पहला पोस्टर जारी

अमिताभ बच्चन की आगामी फिल्म ‘झुंड’ का निर्देशन ‘सैराट’ फिल्म के मशहूर निर्देशक नागार्जुन मंजुले कर रहे हैं। इसके पहले पोस्टर को अमिताभ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पोस्टर में अमिताभ का चेहरा नहीं दिखाया है बल्कि उनकी पीठ दिखाई गई है। पोस्टर में अमिताभ के सामने एक बस्ती है जिसकी दीवार के पास एक फुटबॉल पड़ी है और एक खराब वैन खड़ी है जिसकी तरफ बिग बी निहार रहे हैं।

'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' का ट्रेलर हुआ रिलीज

आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' फिल्म 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' का स्पिन ऑफ है। फिल्म में आयुष्मान और जितेंद्र कुमार लीड किरदार में हैं। हितेश केवल्या ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। साझा किए पोस्टर में शादी का माहौल देखने को मिल रहा है, जिसमें अभिनेता जितेन्द्र शादी की शेरवानी में कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनकी गोद में आयुष्मान रोमांटिक अंदाज में पोज देते दिख रहे हैं। और सभी परिवार वाले उन्हें चौंक कर देख रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर भी काफी पसंद किया जा रहा है।

इसका निर्माण भूषण कुमार और आनंद एल. रॉय कर रहे हैं। यह फिल्म 21 फरवरी 2020 को रिलीज होगी।