24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

KBC: अमिताभ की स्टाइलिस्ट ने खोले राज, कैसे आउटफिट पसंद करते हैं बिग बी

29 नवंबर को कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन का आखिरी एपिसोड टेलिकास्ट हुआ अमिताभ इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं ।

2 min read
Google source verification
amitabh_-3.jpg

,,

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 77 साल के हो चुके हैं । लेकिन उनकी पर्सनेल्टी उनका लुक और स्टाइल आज के यंग एक्टर्स को मात भी देती हैं। उनके लुक्स, चार्मिंग पर्सनैलिटी, सादगी को देख हर कोई असानी से उनकी ओर फिदा होने के मजबूर हो ही जाता है। 5 दशक से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) लोगों को एंटरटेन करते आ रहे हैं। लेकिन उनके चेहरे की चमक आज भी लोगों को आकर्षित कर रही है । आज हम अमिताभ के इस चमक के राज के बारे में बता रहे है। जिसके बारे में आप भी है अनजान जानें उनकी स्टाइलिस्ट प्रिया पाटिल से उनके पर्सनल स्टाइल के बारे में ।

यह भी पढ़ेंः-रजनीकांत से था सिल्क स्मिता का संबंध, रहस्यमयी बनी इनकी मौत

एक इंटरव्यू के दौरान प्रिया ने बताया- 'अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) खुद में ही लेजेंड हैं। हर बार वो सरप्राइज करते हैं। उनके बारे में हर चीज नई होती है, यहां तक कि जब वो डायलॉग बोलते हैं। उसका भी एक अलग अंदाज देखने को मिलता है। इसके अलावा उनकी ओवरऑल पर्सनैलिटी भी उनके लुक को हर बार फ्रैश बनाती है। '
प्रिया बताती है कि- 'अमिताभ बच्चन हमेशा एक्सपेरिमेंट्स के लिए तैयार रहते हैं। हर सीजन की शुरूआत से पहले ही हमारी टीम उनको प्रजेंट करने के लिए एक लुक बुक या एक स्टाइल गाइड करती है, जिसमें पूरे सीजन का जनरल लुक होता है। उसको देखने के बाद ही वो हमें अपना फीडबैक देते हैं।'

'यहां तक कि शाम के शोज में उन्हें क्लासिक लुक पसंद है। बहुत ज्यादा बोल्ड कलर नहीं पसंद करते। वो फ्लोरल पहनने के लिए इतने ओपन नहीं हैं, लेकिन जब उन्हें लगता है कि ये स्क्रीन पर अच्छा लगेगा तो वो उसके लिए भी तैयार हो जाते हैं। 'प्रिया ने कहा- 'दिवाली एपिसोड में उन्होंने पहले ऑडियंस से पूछा कि जो उन्होंने पहना है वो ठीक है क्या? तो सभी ने बोला आप अच्छे लग रहे हैं तो अमिताभ ने वो आउटफिट पहन लिया.'
'अमिताभ बंदगला में काफी कंफर्टेबल होते हैं। इसके अलावा स्कार्फ के साथ पठानी भी उन्हें काफी पसंद है.बता दें कि 29 नवंबर को कौन बनेगा करोड़पति के इस सीजन का आखिरी एपिसोड टेलिकास्ट हुआ।
वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों बिग बी मनाली में हैं । यहां वो अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग कर रहे हैं ।