
Amrish Puri Birthday
Amrish Puri Birthday: अमरीश पुरी (Amrish Puri) सिनेमा जगत के ऐसे कलाकार रहे हैं, जिन्होंने खलनायिकी से इंडस्ट्री में राज किया। उनके अभिनय के आगे तो हीरो भी फीका पड़ जाता था। उनकी एक्टिंग में दम तो था ही साथ ही उनकी दमदार आवाज में बोला गया डायलॉग भी यादगार बन जाता था। वो फिल्मों में आवाज और अभिनय से जान डाल देते थे।
वहीं, अमरीश पुरी के साथ एक नाम अक्सर जुड़ता रहा है वो किसी और का नहीं बल्कि ओम पुरी का रहा है। वो भी अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते रहे हैं। मगर नाम में पुरी होने की वजह से लोग दोनों स्टार्स को भाई समझते थे। ऐसे में चलिए आपको अमरीश पुरी के रियल ब्रदर्स और ओम पुरी के साथ रिश्ते के बारे में बताते हैं….
ज्यादातर लोगों को ये पता है कि अमरीश पुरी और ओम पुरी दोनों ही भाई हैं। लेकिन, आपको बता दें कि पुरी ब्रदर्स में अमरीश, चमन और मदन पुरी का नाम आता है। जी हां, अमरीश पुरी तीन भाई थे और इनकी जोड़ियां पसंदीदा जोड़ियों में से एक रही है। अमरीश की तरह ही उनके भाई मदन और चमन भी फिल्मों में विलेन की भूमिका अदा कर चुके हैं। उनके भाई मदन फिल्मों में कई सालों तक एक्टिव रहे और अभिनय के दम पर खूब नाम कमाया। उन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ पंजाबी फिल्मों में भी खूब नाम कमाया।
50 साल और 430 फिल्में…
अमरीश पुरी के भाई मदन पुरी का फिल्मी करियर करीब 50 साल का रहा है और इसमें उन्होंने 430 फिल्मों में काम किया है। वो अमरीश पुरी के बड़े भाई थे। उनका निधन हार्ट अटैक की वजह से 13 जनवरी, 1985 को हुआ था।
चमन पुरी ने इन फिल्मों में किया काम
वहीं, अमरीश पुरी के भाई चमन पुरी भी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं कि उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। इसमें ‘हावड़ा ब्रिज’, ‘द ट्रेन’ और ‘विक्टोरिया नं. 203’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। चमन भी अमरीश से बड़े थे। इसके अलावा अमरीश पुरी की दो बहनें भी थीं। वो कुल पांच भाई-बहन थे।
क्या है ओम पुरी और अमरीश पुरी का रिश्ता?
अब अगर अमरीश पुरी और ओम पुरी के रिश्ते के बारे में बात की जाए तो दोनों को लेकर अक्सर लोग ये समझते रहे हैं कि वो रियल ब्रदर्स रहे हैं। जबकि दोनों रियल ब्रदर्स नहीं थे। दोनों ही इंडस्ट्री के एक्टर्स थे। हां, मगर ओम पुरी, अमरीश पुरी के अभिनय के दीवाने थे। अमरीश पुरी की मौत के बाद ओम पुरी ने उनसे जुड़ा किस्सा सुनाया था कि ‘जब लोग दोनों को भाई समझते थे तो वो एक्टर पर धौंस जमाकर इसका फायदा भी उठा लिया करते थे और कहते थे कि हम लोग भाई हैं और मेले में खो गए थे। कभी वो भाई वाली का खंडन कर देते थे तो कभी गलतफहमी में रहने देते थे।’
Published on:
22 Jun 2023 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
