
अमरीश पुरी का निधन 12 जनवरी को हुआ था
Amrish Puri Death 12th January: बॉलीवुड में विलेन बनकर छाए अमरीश पुरी की मौत 12 जनवरी को हुई थी। उनका निधन एक गंभीर रोग से हुआ था। 2003 में उनका एक्सीडेंट हुआ था तक़दीर ने ही उन्हें उस समय एक ऐसा ज़ख्म भी दिया, जिससे वो उबर ही नहीं पाए और 2 साल बाद वह 2005 में उनका निधन हो गया था। उन्हें एक ऐसी बीमारी ने जकड़ा, जिससे बाहर निकलना नामुमकिन था। ये बीमारी थी माइलोडिस्प्लास्टिक सिंड्रोम (Myelodysplastic syndrome)। एक तरह का ब्लड कैंसर।
72 के विलेन को हुई थी ये गंभीर बीमारी
बता दें, अमरीश पुरी को कैंसर ने ऐसा जकड़ा कि वह कभी उभर नहीं पाए। 72 साल के अमरीश पुरी के ऐसे जाने से पूरे सिनेमाजगत में मातम छा गया था। अमरीश पुरी को जो कैंसर था उस सिंड्रोम के लक्षणों में थकान, सांस लेने में दिक्कत, शरीर पीला पड़ना, असामान्य रूप से फफोले पड़ना या ब्लड का निकलना होता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि बॉडी में रेड ब्लड सेल्स कम होने लगते हैं। इसे 'बोन मेरो फेल्योर डिसऑर्डर' भी कहते हैं। ये ज्यादातर 65 साल से ऊपर की उम्र के लोगों में होता है।
एक्सीडेंट के बाद हुई थी गड़बड़
'फिल्मफेयर' को दिए इंटरव्यू में अमरीश पुरी के बेटे राजीव पुरी ने पूरी अपने पिता की पूरी स्टोरी बताई थी। उस भयानक हादसे को याद करते हुए राजीव ने बताया था कि '2003 में गुड्डू धनोआ की फिल्म 'जाल: द ट्रैप' की शूटिंग हिमाचल प्रदेश में चल रही थी। वहीं पर पापा का एक्सिडेंट हुआ था। उन्हें चेहरे और आंख पर काफी चोटे थीं और खूब भी काफी बह गया था। पापा को आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें खून की जरूरत है। खून चढ़ाया गया, लेकिन उसी दौरान कुछ गड़बड़ हो गई क्योंकि इसके बाद पापा को खून से जुड़ी बीमारी माइलोडिस्प्लास्टिक सिंड्रोम हो गया।'
ब्रेन हेमरेज से हुआ था अमरीश पुरी का निधन
राजीव पुरी ने बताया था कि जब पापा बहुत बीमार थे और स्थिति खराब थी तब मैंने उनसे पूछा था कि अब तबीयत कैसी है तो उन्होंने कहा था पहले से बेहतर है लेकिन फिर एक दिन अमरीश पुरी घर में ही गिर पड़े। उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया था। जिसके कारण उनका निधन हो गया।
Published on:
12 Jan 2024 10:04 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
