16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमृता अरोड़ा पर लग चुका है अपनी ही दोस्त की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करने का आरोप!

अमृता अरोड़ा ने दोस्त के पति से की है शादी दोस्त ने लगाया अमृता पर पति चुराने का आरोप

2 min read
Google source verification

image

Sunita Adhikari

Jan 30, 2021

amrita_arora.jpg

Amrita Arora

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की छोटी बहन अमृता सिंह (Amrita Singh) सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वह बोल्ड तस्वीरों के कारण चर्चा में बनी रहती हैं। अमृता को अक्सर मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर के साथ हैंगआउट करते हुए देखा जाता है। फिटनेस से उम्र को मात देने वालीं अमृता रविवार को 43 साल की हो जाएंगी। 31 जनवरी, 1978 को जन्मीं अमृता को फिल्मी सफर कुछ खास नहीं रहा। लेकिन उन्हें अक्सर बॉलीवुड पार्टीज़ में स्पॉट किया जाता है।

दिल्ली में हुई हिंसा पर रणदीप हुड्डा का बड़ा मैसेज! बोले- दिशा चाहे अलग हो, समां हमेशा अमन का ही रहना चाहिए

अमृता अरोड़ा ने रियल स्टेट बिजनेस मैन शकील लद्दाक ( Shakeel Ladak ) से शादी की है। जब उनकी मुलाकात शकील से हुई तो वह पहले से ही शादीशुदा थे। उनकी पहली पत्नी का नाम निशा राणा था। खास बात ये है कि निशा, अमृता की ही दोस्त थीं। निशा का शकील से तलाक हुआ तो उन्होंने अमृता पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनकी शादीशुदा जिंदगी में दखलदांजी की और वह पति-पत्नी के बीच आईं।

निशा राणा ने मीडिया इंटरव्यूज़ में सरेआम अमृता पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके पति को चुरा लिया। पहले वह उनके कपड़े और दूसरी चीजें इस्तेमाल करती थीं, अब उन्होंने उनका पति चुरा लिया। साल 2008 में अमृता जब लॉस एंजेलिस में फिल्म कमबख्त इश्क की शूटिंग कर रही थीं तब वहां उनसे मिलने शकील लदाक गए थे। उस वक्त भी निशा ने आरोप लगाया कि शकील तलाक के बाद उन्हें गुजारा भत्ता नहीं देते लेकिन अमृता को महंगे तोहफे खरीदकर दे रहे हैं।

इस एक्ट्रेस ने पार्टी में जमकर की करण जौहर की बेइज्जती, पार्टी बीच में छोड़कर चले गए थे करण

अमृता अरोड़ा और शकील लद्दाक ने साल 2009 में शादी की। दोनों ने ईसाई और मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की। अमृता को लेकर ये भी खबरें आई थीं कि वह शादी से पहले ही मां बनने वाली थीं। ऐसे में उन्होंने और शकील ने जल्दबाजी में शादी की। शादी के बाद अमृता के दो बच्चे हैं। अजान और रयान। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फैमिली के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं।