
बॅालीवुड के मशूहर एक्टर सैफ अली खान ( Saif Ali Khan ) और अमृता सिंह ( Amrita Singh ) उन दिनों के काफी मशहूर कपल माने जाते थे। साल 1991 दोनों ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी। उस दौर में अमृता का नाम तो इंडस्ट्री की टॉप की एक्ट्रेस में शुमार था लेकिन सैफ ने तब तक फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया था। उम्र में अमृता से सैफ 13 साल छोटे थे। शादी के बाद अमृता- सैफ के घर दो बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का जन्म लिया। हालांकि, शादी के 13 साल बाद 2004 में आपसी मनमुटाव के चलते अमृता और सैफ अलग हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमृता ने तलाक के बाद सैफ से पूरे 5 करोड़ रुपए मांगे थे। कहते हैं सैफ अली खान ने बड़ी मुश्किल से दो किश्तों में एलिमनी की इस रकम को चुकाया था। सैफ ने 5 करोड़ की इस भारी भरकम एलिमनी को लेकर यहां तक कह दिया था वे कोई शाहरुख खान नहीं जो उनके पास इतना पैसा हो। डिवोर्स के बाद बच्चों की कस्टडी अमृता को मिली थी। सैफ बेटे इब्राहिम के 18 साल के होने तक हर महीने अमृता को 1 लाख रुपए देते थे।
गौरतलब है कि सैफ ने साल 2008 में करीना कपूर को डेट किया और दोनों ने साल 2012 में शादी कर ली थी।
Published on:
20 Jan 2023 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
