19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमृता सिंह नहीं देना चाहती थी सारा और इब्राहिम को जन्म, खुद बताई थी बड़ी वजह

एक्टर सैफ अली खान की पहली पत्नी और एक्ट्रेस अमृता सिंह ने एक पुराने इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात की थी और साथ ही सैफ की काफी तारीफ भी की थी।

3 min read
Google source verification
amrita-singh-sara-ali-khan

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) कभी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्यारे और परफेक्ट कपल्स में से एक हुआ करते थे। बॉलीवुड के गलियारों में हमेशा चर्चा में रहने वाले अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की पहली पत्नी अमृता सिंह (Amrita Singh) ने एक बार कहा था कि, वह बच्चे पैदा करके सैफ के करियर में बाधा नहीं बनना चाहती थीं। हालांकि, सैफ और अमृता के तलाक को 16 साल से ज्यादा का समय हो गया है और अब सैफ अली खान, अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ अपनी जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं।

लेकिन अभी भी फैंस, सैफ और अमृता के बारे में जानना चाहते हैं। वे जानना चाहते हैं कि, उनका रिश्ता कैसा था? आइए आपको बताते हैं कि, अमृता ने अपने थ्रोबैक इंटरव्यू में सैफ को लेकर क्या कहा था?

इंटरव्यू में किया था इतना बड़ा खुलासा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहली डिनर डेट के साथ ही सैफ (Saif Ali Khan) और अमृता (Amrita Singh) का अफेयर शुरू हो गया था। फिर साल 1991 में दोनों ने शादी कर हर किसी को चौंका दिया था। वहीं, शादी के बाद एक इंटरव्यू में अमृता सिंह ने कहा था कि, वो बच्चे पैदा करके सैफ को नहीं बांधना चाहतीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब इंटरव्यू में अमृता से पूछा गया कि 'क्या घर चलाना फुल टाइम जॉब है?' इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया था कि, 'उनके पास बेहतरीन स्टॉफ है इसीलिए उन्हें परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। इसके अलावा सैफ अली खान के साथ बच्चे पैदा करने की अपनी प्लॉनिंग को लेकर उन्होंने कहा था, 'सैफ और मैं कुछ और साल तक अभी कोई प्लॉनिंग नहीं करना चाहते। मैं इतनी जल्दी सैफ को बांधना नहीं चाहती। वो जवान है और उनका करियर अभी शुरू हुआ है'।

यह भी पढ़ें- शाकाल’ और ‘बाउजी’ जैसे यादगार किरदार निभाने वाले 90’s के मशहूर अभिनेता कुलभूषण खरबंदा आज कहाँ है और क्या करते है ,जाने

वहीं, जब अमृता से पूछा गया था कि, 'क्या आपको लगता है कि,अभिनेता सैफ अली खान पर आपका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है? क्योंकि लोगों को ऐसा लगता है कि, अब सैफ पहले से ज्यादा जिम्मेदार हो गए हैं?' इस पर अमृता ने कहा था कि, ''सैफ कभी गैर जिम्मेदार नहीं थे। बात सिर्फ इतनी थी कि, बॉम्बे में उन्हें कोई समझता नहीं था।'' उन्होंने आगे कहा था कि, ''सैफ शांत स्वभाव के थे, जिससे उनके प्रोड्यूसर्स को लगता था कि, वह कोई भी काम सही से नहीं कर सकते थे। इसलिए वह सैफ को काम देने में कोई रुचि नहीं दिखाते थे।''

आपको बता दें सैफ अली खान और अमृता की शादी काफी ज्यादा सुर्खियों में भी रही थी उस वक्त क्योंकि अमृता उम्र में सैफ अली खान से तकरीबन 12 साल बड़ी थी। जिसकी वजह से उनकी शादी के ऊपर काफी ज्यादा बातचीत हुई थी और लोगों ने अपने-अपने तर्क रखे थे। लेकिन दोनों के प्यार ज्यादा होने के कारण उन्होंने किसी की नहीं सुनी और शादी कर ली थी।

यह भी पढ़ें-90 के दशक की 'दामिनी' का बदला अंदाज, फोटो देख फैंस बोले- 'ये वो नहीं हैं'