8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमायरा दस्तूर: 2 सालों में दिए 40 फिल्मों के आॅडिशन, मिले रिजेक्शन

मैं भी चाहती हूं कि मेरा कॅरियर ग्राफ भी कंगना की तरह बढ़ता जाए

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 09, 2018

Amyra Dastur

Amyra Dastur

बॉलीवुड एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर बहुत कम समय में अपनी दमदार एक्टिंग से इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बना चुकी हैं। शूटिंग के सिलसिले में जयपुर आई अमायरा ने पत्रिका एटरटेनमेंट से खास बातचीत में बायोपिक करने को लेकर बताया, 'मैं बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस रहीं परवीन बॉबी का किरदार निभाना चाहती हूं। मैं उनकी खूबसूरती से काफी प्रभावित हूं। अगर मुझे मौका मिला तो मैं उनकी बायोपिक जरूर करना चाहूंगी।' साथ ही अमायरा ने अपनी आने वाली फिल्म 'मेंटल है क्या' और 'प्रस्थानम' पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया, 'मैं भी कंगना रनौत की तरह बनना चाहती हूं। मैं भी चाहती हूं कि मेरा कॅरियर ग्राफ भी कंगना की तरह बढ़ता जाए।

राजकुमार और कंगना के साथ काम कर खुश
अमायरा ने अपनी आने वाली फिल्म 'मेंटल है क्या' में राजकुमार राव और कंगना रनौत के साथ काम करने को लेकर कहा कि मुझे इनके साथ काम करके बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे आप जानते ही हैं राजकुमार राव एक नेशनल अवॉर्ड विनर और बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर हैं ऐसे में उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत अच्छा मौका है।

'प्रस्थानम' को लेकर हैं एक्साइटेड
फिल्म 'मेंटल है क्या' के साथ ही अमायरा 'प्रस्थानम' में पहली बार संजय दत्त और अली फजल के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं। इसको लेकर बातचीत करते हुए अमायरा ने बताया कि अभी शूटिंग की तैयारियां चल रही हैं और मैं जल्द ही अपनी टीम के साथ लखनऊ में जुडऩे वाली हूं।

जिमनास्टिक से डांस को बनाना चाहती हैं यूनीक
अमायरा दस्तूर जिमनास्टिक जानती हैं। उन्होंने बताया कि मेरा जिमनास्टिक मेरे डांस के लिए है। म्मैं चाहती हूं कि मैं मेरे डांस में जिमनास्टिक का इस्तेमाल करूं। उन्होंने कहा कि इन दिनों जैकलीन भी पोल डांस कर रही है और मैं भी सोचती हूं कि मैं भी अपने डांस में जिमनास्टिक का इस्तेमाल करूं ताकि मेरा डांस डिफरेंट और यूनीक हो।

टाइगर और जैकलीन को मानती हैं सबसे फिट
अमायरा बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ और एक्टे्रस जैकलीन फर्नांडिस को सबसे फिट मानती हैं। उन्होंने कहा कि जैकलीन मेरी सबसे फेवरेट अभिनेत्री हैं। मैं उनकी एक्टिंग से काफी इंप्रेस हूं।

वेब सीरीज में भी नजर आएंगी
अमायरा ने वेब सीरीज करने को लेकर बातचीत करते हुए बताया कि मेरी पहली वेब सीरीज की शूटिंग जल्द ही जुलाई में शुरू होने वाली हैं।

'मेंटल है क्या' और 'प्रस्तथानम' के बाद 'राजमा चावल'
अपनी आने वाले नए प्रोजेक्ट्स को लेकर बातचीत करते हुए अमायरा ने बताया कि मेरी आने वाली फिल्म 'मेंटल है क्या' और 'प्रस्थानम' के बाद मैं 'राजमा चावल' करने जा रही हूं। जो ३१ अगस्त को रिलीज होगी।

जयपुर में जौहरी बाजार घूमना चाहती है
अमायरा ने जयपुर की फेवरेट चीजों को बारे में बात करते हुए बताया कि वह जौहर बाजार में घूमना और खरीददारी करना चाहती हैं। इसके अलावा उन्हें आमेर फोर्ट और सिटी पैलेस बहुत पंसद हैं।

सबसे फेवरेट एक्टर आमिर
इंडस्ट्री में अपने फेवरेट एक्टर को लेकर बातचीत करते बताया अमायरा ने बातया कि आमिर खान मेरे सबसे फेवरेट एक्टर तो जैकलीन मेरी सबसे फेवरेट एक्ट्रेस हैं।

इंडस्ट्री में बहुत रिजेक्शन्स हैं
अमायरा ने अपने छह साल के कॅरियर के अपने यादगार लम्हों को लेकर बातचीत करते हुए बताया कि मैंने 16 से 18 साल की उम्र में 30-40 फिल्मों के ऑडिशन दिए और इसके बाद आखिरकार मुझे अपनी पहली फिल्म मिली। मैं कहना चाहती हूं कि फिल्म में इंडस्ट्री में बहुत सारे रिजेक्शन्स हैं लेकिन हौंसला बुलन्द हो तो कुछ भी संभव हैं।