Dilip Kumar Had To Go To Jail: ब्रिटिश सैनिकों के खिलाफ भाषण देना दिलीप कुमार को भारी पड़ गया।
नई दिल्ली। Dilip Kumar Had To Go To Jail: सिनेमा जगत के ट्रेजेडी किंग के नाम से मशहूर, अभिनेता दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में इस दुनिया को भले ही अलविदा कह दिया हो, लेकिन अपने शानदार अभिनय के बल पर लोगों के दिलों में जो जगह बनाई थी वह आज भी कायम है। दिलीप कुमार ने क्रांति, विधाता, कर्मा, देवदास, मुग़ल-ए-आज़म, दीदार, इज्जतदार, सौदागर जैसी ना जाने कितनी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय द्वारा जान डाली।