
Anant- Radhika Wedding Video: देश के बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट हमेशा-हमेशा के लिए पति-पत्नी बन चुके हैं। रीति-रिवाजों से दोनों ने एक दूसरे का साथ हमेशा देने का वादा कर लिया है। ऐसे में कपल का एक प्यार भरा वीडियो वायरल हो रहा है। अनंत और राधिका की शादी के वैसे तो कई वीडियो सामने आ रहे हैं, पर ये वीडियो कुछ अनोखा हैं। इसमें कपल शादी होते ही खुशी से झूमता दिखा। मानों दोनों की सालों पुरानी मनोकामना पूरी हो गई हो।
अनंत और राधिका की शादी में पूरे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड, साउथ सिनेमा और राजनेताओं ने शिरकत की। मुकेश अंबानी ने बेटे की शादी में किसी चीज की कमी नहीं छोड़ी, पर फिर भी सारी लाइमलाइट दुल्हन राधिका ने लूट ली। वरमाला होते ही राधिका की खुशी किसी से छुप नहीं पाई। अनंत और राधिका एक दूसरे को निहारते नजर आए। कपल एक दूसरे का हाथ थामे जोर-जोर से डांस करने लगे। दोनों के इस वीडियो ने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया।
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट पिछले काफी समय से एक दूसरे के साथ हैं और फिर कपल ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का सोचा। 12 जुलाई शुक्रवार को अनंत और राधिका ने शादी कर ली। इस शादी में अमिताभ बच्चन से लेकर रजनीकांत हर बड़ा सेलिब्रिटी मौजूद रहा।
Updated on:
13 Jul 2024 08:37 am
Published on:
13 Jul 2024 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
