
Bollywood News
Bollywood News: आज हम आपको इंडस्ट्री की एक यंग पॉपुलर एक्ट्रेस के बचपन का वीडियो दिखाने वाले हैं। वीडियो देखकर एक बार में तो समझ ही नहीं आएगा कि वो कौन हैं...लेकिन उनके पापा की आवाज से पता चल जाएगा, कि वो एक्ट्रेस है कौन? चलिए फिर भी हम आपको बताते हैं कि इस वीडियो में ये फेमस एक्ट्रेस कौन है…
इस वीडियो में जो एक्ट्रेस हैं वह अब बॉलीवुड की यंग और खूबसूरत एक्ट्रेस की लिस्ट में गिनी जाती हैं। उनके लेटेस्ट पोस्ट फैन्स को काफी पसंद आते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं। आए दिनों उनके लेटेस्ट पोस्ट फैन्स को क्रेजी कर देते हैं। अब उनका एक बचपन का क्यूट वीडियो इंस्टाग्राम पर ही वायरल हो रहा है। जिसे लोग खूब पंसद कर रहे हैं।
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के स्टार चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे हैं। अनन्या का यह वीडियो सालों पुराना है। इस वीडियो को देख फैन्स ही क्या सितारे भी अनन्या की क्यूटनेस पर फिदा हो गए हैं। अनन्या के इस थ्रोबैक वीडियो ने आते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।
अनन्या का क्यूट वीडियो वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अनन्या पांडे (Ananya Panday) पायलट बनी नजर आ रही हैं। हालांकि उनकी हल्की और तुतली आवाज तो खास साफ नहीं है, लेकिन उनके पिता चंकी कहते हैं कि आपके प्लेन का नाम क्या है। इसी के साथ वे पूछते हैं कि आप क्या हैं एयर होस्टेस या पायलट तो वहीं, अनन्या अपने आपको पायलट बताती हैं।
बता दें कि अनन्या के इस वीडियो पर फैन्स और सितारों के जमकर कमेंट्स देखे जा सकते हैं। मां भावना पांडे ने वीडियो को काफी क्यूट बताया है। वहीं महीप कपूर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि आप बच्चे इतनी जल्दी बड़े हो गए हो। तो वहीं फैन्स को क्यूट अनन्या का अंदाज भा गया है।
बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं अनन्या
अनन्या अमेजन प्राइम सीरीज 'कॉम मी बे' की शूटिंग कर रही हैं। इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया पर फैन्स को जानकारी दी थी। इसी के साथ उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 भी सुर्खियों में बनी हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि ड्रीम गर्ल 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
Published on:
26 Jun 2023 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
