
मुंबई। पॉपुलर एक्टर चंकी पांडे की बेटी और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बॉलीवुड में पैर जमा लिए हैं। 'स्टूडेंट आफ द ईयर 2' से फिल्मी दुनिया में एंट्री लेने वाली अनन्या को इसके बाद दो-तीन फिल्मों में देखा गया है। उनके पास कुछ अपकमिंग प्रोजेक्ट्स भी हैं। अनन्या की ही तरह उनकी कजिन अलाना पांडे फिल्मों में एंट्री लेने को तैयार हैं। हालांकि अभी तक उनके हाथ कोई फिल्म नहीं आ पाई है। अलाना अपने हॉट फोटोशूट को लेकर खबरों में बनी रहती हैं। 22 साल की अलाना की मां सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं।
अलाना चंकी पांडे के बड़े भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं। उनका मां का नाम डिआन पांडे है। वह अक्सर सेलेब्स के साथ वेकेशन पर देखी जाती हैं।
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर अलाना पांडे के लाखों फॉलोअर्स हैं। अलाना ने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई लंदन कॉलेज ऑफ फैशन से की है।
वह मॉडल और फैशन इन्फ्लुएंसर के रूप में करियर चमकाने की कोशिश में हैं। उन्होंने कुछ फैशन डिजाइनर्स के साथ संयुक्त रूप से काम भी किया है।
अलाना पांडे अपने बॉयफ्रेंड Ivor Mccray V के साथ अक्सर फोटोज शेयर करती हैं। दोनों रोमांटिक पोज भी देते नजर आते हैं।
गौरतलब है कि पिछले साल अलाना को सोशल मीडिया पर बेहद बुरे अनुभव से दो चार होना पड़ा। उनकी एक बिकिनी फोटो पर एक यूजर ने गैंगरेप की बात कही दी थी। इससे नाराज अलाना ने लिखा था,' 'मेरे पोस्ट पर एक महिला ने कमेंट किया था कि मेरा गैंगरेप होना चाहिए क्योंकि मैंने बिकिनी में तस्वीर साझा की थी। उसके बाद उसने उस पोस्ट पर मेरे माता-पिता को भी टैग किया, जिससे वो भी उसे देख सकें। काश मैंने स्क्रीनशॉट ले लिया होता।'
अलाना ने आगे लिखा था,' मैं इससे विचलित हो गई थी। मैंने तुरंत ही उस महिला को ब्लॉक कर दिया। और इंस्टाग्राम ने भी उस कमेंट को डिलीट कर दिया।
अलाना कहती हैं कि अब उनके लिए ऐसी चीजें सुनना आम बात हो गई है। रोजमर्रा का हिस्सा बन जाने के चलते अब उन पर वे इतना ध्यान नहीं देती हैं।
( All Photos Credit: Instagram/alannapanday/)
Published on:
25 May 2021 10:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
