
ananya panday
Alanna Panday Mehendi Ceremony: इन दिनों फिल्मी दुनिया में शादियों की धूम है। हाल ही में स्वरा भास्कर ने दिल्ली में अपने ब्वॉयफ्रेंड संग शादी रचाई। वहीं अब अनन्या पांडे की कजिन बहन अलाना पांडे भी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। अलाना पांडे की प्री वेडिंग की रस्में शुरू हो गई हैं। मंगलवार को अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया। करीबी दोस्त सोहेल खान ने अपने घर पर इस सेरेमनी को रखा है, जहां कई नामचीन लोग पहुंचे हैं। मेहंदी सेरेमनी की इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इस दौरान अलाना पांडे (Alana Panday) ने अपनी मेहंदी में फ्लोरल लहंगा पहन रखा है। वह अपनी मां के साथ पहुंची थी।
वहीं अनन्या पांडे के लुक ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। हालांकि उनकी एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे लेकर लोग उन्हें खरी खोटी सुना रहे हैं।
अनन्या पांडे की स्मोकिंग करते हुए एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस फोटो में एक्ट्रेस सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रही हैं। फोटो में अनन्या के चारों तरफ गेस्ट नजर आ रहे हैं और वो एक कॉर्नर में स्मोक करती दिख रही हैं। इसपर यूजर्स उन्हें खूब खरी खोटी सुना रहे हैं।
बहन की मेहंदी सेरेमनी में अनन्या ने बेबी पिंक कलर की स्कर्ट और वन स्ट्रैप क्रॉप टॉप कैरी किया था। एक्ट्रेस की पसर्नल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस का नाम एक्टर आदित्य रॉय कपूर संग उनका नाम जोड़ा जा रहा है। दोनों के अफेयर की खबरें खूब चर्चा में बनी हुई हैं।
अलाना की बात करें तो ये लंबे समय से ब्वॉयफ्रेंड आइवर मैक्रे को डेट कर रही हैं। नवंबर 2021 में उनकी सगाई हुई थी। 16 मार्च को अलाना और आइवर मुंबई में शादी करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक हल्दी सेरेमनी पांडे परिवार के घर पर होगी।
यह भी पढ़ें- पैपराजी ने की ऐसी हरकत कि तिलमिला गईं राखी सावंत
Updated on:
15 Mar 2023 12:37 pm
Published on:
15 Mar 2023 12:20 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
