
Ananya pandey
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अनन्या (Ananya pandey) ने अपना 21 वां जन्मदिन (Ananya pandey 21st birthday video) मनाया। इस मौके पर अनन्या की मां भावना पांडे ने एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में अनन्या अपनी मां की गोद में नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ भावना ने लिखा, 'लव यू एंड सो प्राउड ऑफ यू माई लिटिल गर्ल, कीप ब्राइटर एंड ब्राइटर।' वहीं अनन्या के बर्थडे का एक वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने अपना बर्थडे फिल्म 'पति पत्नी और वो' के सेट पर सेलिब्रेट किया। वीडियो में एक्ट्रेस अपने बर्थडे की खुशी में नाचती नजर आ रही हैं जिसमे वो काफी क्यूट लग रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by Ananya Alaana Rysa Ahaan (@pandaysibs) on
बता दें कि अनन्या इन दिनों फिल्म पति पत्नी और वो' की शूटिंग में वयस्त हैं। उनके बर्थडे का जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह 'पति पत्नी और वो' के सेट का है। इसे एक्ट्रेस के फैनपेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में एक तरफ सब उनके लिए बर्थडे विश गा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अनन्या पांडे उस पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा अनन्या का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह केक कट करने के बाद पहले खुद केक खाती हैं, उसके बाद वह वहां मौजूद लोगों को केक खिलाती हैं।
केक खाते हुए एक्ट्रेस का अंदाज काफी क्यूट लग रहा है। इस मौके पर फिल्म की अन्य स्टारकास्ट कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी मौजूद थे। बता दें कि अनन्या के जन्मदिन पर उनके पिता चंकी पांडे ने भी एक फोटो पोस्ट की है। चंकी पांडे ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'ट्विंकल ट्विंकल ऑलवेज माई लिटल स्टार।'
Published on:
30 Oct 2019 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
