5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनन्या पांडे ने फैशन इवेंट में मचाया तहलका, तस्वीरें और वीडियो वायरल

Ananya Pandey: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों पेरिस में हैं और वहां एक फैशन इवेंट में धूम मचा रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Oct 01, 2024

Ananya Pandey

Ananya Pandey

Ananya Pandey In Paris: हाल ही में वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ में नजर आने वालीं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों पेरिस में हैं और वहां एक फैशन इवेंट में धूम मचा रही हैं।

मंगलवार को अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पेरिस की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। उन्हें यहां फैशन लेबल चैनल ने फैशन इवेंट के लिए इनवाइट किया था, जहां उन्होंने इस साल की शुरुआत में हुए क्रूज शो के लुक 9 को पहना था।

फैशन की दुनिया में अनन्या पांडे ने गाड़े झंडे

इस इवेंट के दौरान उन्होंने कई अलग-अलग आउटफिट में अपना जलवा बिखेरा। इस तरह के एक खास इवेंट में उनकी मौजूदगी ना केवल सिनेमा में बल्कि फैशन की दुनिया में भी उनके बढ़ते प्रभाव को दर्शाती है।

'कॉल मी बे' की हालिया सफलता के बाद एक्ट्रेस अनन्या लगातार सुर्खियों में है और वह अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं। उनके अनोखे और स्टाइलिश 'बेला बे चौधरी' के किरदार ने ना केवल भारत में दिल जीता है, बल्कि विदेशों में भी काफी लोगों का ध्यान आकर्षित किया है।

जनरेशन जेड के लिए वो एक फेमस चेहरा हैं और युवा दर्शकों से जुड़ने की चाह रखने वाले ब्रांडों के लिए वह एक जाना-माना नाम बन गई हैं। अनन्या लग्जरी लेवल से लेकर रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़े 15 से अधिक बड़े ब्रांड्स का एड करती हैं। चाहे ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन, अनन्या तेजी से अपनी पीढ़ी के लिए एक इंटरनेशनल आइकन बन रही हैं।

इस बीच, एक्ट्रेस अगली बार फिल्म 'सीटीआरएल' में दिखाई देंगी, जिसका निर्देशन ‘लुटेरा’ फेम विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है।

फिल्म में वह एक इन्फ्लुएंसर की भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा, उनकी ‘शंकरा’ भी पाइपलाइन में है, जिसमें वह बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें: नताशा ने हार्दिक से इस कदर बनाई दूरी! खुशी जाहिर करते हुए लेटेस्ट पोस्ट में दिया ये बड़ा हिंट