28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्तिक आर्यन की सेक्रेटरी बनने के लिए ये हथकंडा अपना रही हैं अन्नया पांडे, अतरंगी तरीका जान दांतों तले दबा लेंगे उंगली

अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म पति-पत्नी और वो के रीमेक में काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

2 min read
Google source verification
Ananya Pandey

Ananya Pandey

बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे ( Chunky Pandey ) की पुत्री अनन्या पांडे ( ananya pandey ) ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ से बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरूआत की थी। अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'पति-पत्नी और वो' के रीमेक में काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। इस फिल्म की स्टार कास्ट यूपी के लखनऊ में शूटिंग के लिए जाने वाली है। फिल्म का फर्स्ट लुक कुछ समय पहले सामने आया था और कार्तिक, अनन्या और भूमि की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। अनन्या इस फिल्म में एक उम्र में बड़ी सेक्रेटरी की भूमिका निभा रही हैं, जिसका बॉस उस पर लट्टू है।

अनन्या ने बताया कि उन्हें इस रोल के लिए पांच किलो वजन बढ़ाना पड़ा और ये उनके लिए आसान बात नहीं थी। उन्होंने बताया कि कैसे वजन बढ़ाने का मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी खा लो बल्कि ये है कि सही में ठीक से खाओ। अनन्या ने बताया कि अपने वजन को बढ़ाने के लिए वो हर दो घंटे में कुछ न कुछ खाती थीं और उन्होंने ज्यादा प्रोटीन लेना शुरू कर दिया था।

अनन्या ने बताया है कि वो फिलहाल एक स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर रही हैं और उनकी पिलाटे ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला उनके खाने पर पूरा ध्यान दे रही हैं। यह फिल्म 06 दिसंबर को रिलीज होगी।