
नई दिल्ली। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर हर किसी ने अपने अपने तरीके से महिलाओं को ये दिन डेडिकेट किया था इनमें बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे भी पीछे नही रही। उन्होनें अपने मां के साथ जुड़ी बचपन की यादों को ताजा कर इस दिन को खास बनाने की कोशिश की। अनन्या पांडे ने बचपन की तस्वीरें शेयर की जिसमें वो काफी खूबसूरत नज़र आ रही है। उनके साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड्स शनाया कपूर और सुहाना खान भी नज़र आ रही हैं।
अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम में बचपन की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- "मेरी जिंदगी की ये सबसे खूबसूरत तस्वीर है जो उन महिलाओं की मौजूदगी का एहसास मुझे हमेशा कराती हैं कि कैसे साहसी, उदार और दयालु बने रहना है। हैप्पी वीमेन्स डे सभी शानदार महिलाओं को।
इन तस्वीरों में गौरी खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी काफी क्यूट सी नज़र आ रही हैं। लेकिन उन्हें इस तस्वीर में पहचानना काफी मुश्किल है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या जल्द ही फिल्म फाइटर में नज़र आने वाली है और इस फिल्म को लेकर अनन्या और विजय काफी उत्साहित हैं। इसके अलावा अनन्या फिल्म खाली पीली में ईशान खट्टर के साथ नजर आएंगी।
Updated on:
09 Mar 2020 01:51 pm
Published on:
09 Mar 2020 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
