27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋषि और नीतू सिंह की शादी की 40वीं सालगिरह पर रणबीर-आलिया करने जा रहे थे ये काम , सामने आयी ये बड़ी मजबूरी

ऋषि कपूर(Rishi kapoor) और नीतू कपूर(Neetu kapoor) की शादी 22 जनवरी 1980 को की थी आलिया भट्ट(alia bhatt) और रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) जल्द ही करने वाले है शादी

2 min read
Google source verification
rishi-neetu_1.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड के स्टार रहे ऋषि कपूर(Rishi kapoor) और नीतू सिंह(Neetu kapoor) आज के समय की सबसे मजबूत जोड़ियों में से एक है। 40 साल का लंबा सफर तय करने के बाद भी ये जोड़ी एक दूसरे के दुख दर्द में हमेशा साथ खड़ी देखी गई है। आज ये अपनी 40वीं शादी की सालगिरह मना रहे है। जहां एक ओर इनके मजबूत रिश्ते की बात चल रही है तो दूसरी ओर ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor की प्रेम कहानियां भी हर जगह चर्चे का विषय बन रही है। और इसी तरह से आलिया भट्ट(alia bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की प्रेम कहानी वक्त के साथ मजबूत होती जा रही है और अब तो दोनों के परिवारों ने भी इस रिश्ते के हांमी भऱ दी है।

खबरों के अनुसार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) ने अपने माता-पिता नीतू और ऋषि कपूर की शादी की सालगिरह को मनाने के लिये काफी बड़ा प्लान करके रखा था। और वे दोनों इस खास सेलिब्रेशन के लिए काफी उत्साहित भी थे, जो 22 जनवरी को होने वाला था। हालांकि अब इस सेलिब्रेशन को कैंसिल कर दिया गया है।

कैंसिल होने का कारण

22 जनवरी को ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी की 40वीं सालगिरह थी, जिसके लिए बड़ा सेलिब्रेशन प्लान किया गया था। इस सेलिब्रेशन को कैंसिल करने का कारण था कपूर खानदान की इकलौती बहन ऋतु नंदा का निधन जो अभी हाल ही में हुआ है। ऋतु नंदा राजकपूर की बेटी थी। कैंसर जैसी बड़ी बीमारी के कारण उनका निधन 14 जनवरी को हुआ था।

ऋतु नंदा के अचानक चले जाने से कपूर परिवार में दुख का माहौल है और कोई भी किसी प्रकार के सेलिब्रेशन में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। इसके चलते रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को अपने बड़े प्लान को छोड़ छोटा-सा प्राइवेट सेलिब्रेशन किया। इसमें ऋषि और नीतू के करीबी मौजूद रहे।

आलिया ने बनाया केक

इस मौके पर भी आलिया भट्ट ने बाहर से केक ना मंगाकर अपने हाथों से नीतू और ऋषि के लिए केक बेक किया। इस काम के लिए आलिया ने हेड शेफ दिलीप पंडित की मदद ली। ये पहली बार नहीं है जब आलिया ने कपूर परिवार के लिए केक बनाया हो. इससे पहले रणबीर के जन्मदिन के लिए भी आलिया ने केक बेक किया था।

ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बात करें तो दोनों ने 22 जनवरी 1980 को शादी की थी और तब से अब तक इनका रिश्ता काफी गहरा हो गया। ऋषि कपूर अभी हाल ही में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का इलाज कराकर न्यूयॉर्क से वापस भारत आए हैं। फिलहाल वे अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रहे हैं।