
andhadhun-china-box-office-collection-become-third-biggest-film
आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana ) इंडस्ट्री में लगातार बुलंदियों के शिखर पर सवार होते जा रहे हैं। पिछले साल उनकी दो फिल्में 'अंधाधुन' ( andhadhun ) और 'बधाई हो' ( badhai ho ) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। हाल में 'अंधाधुन' चीन में रिलीज की गई। फिल्म को चीन से बेहतरहीन रिस्पांस मिल रहा है। चीनी दर्शक इस फिल्म की स्टोरी लाइन को काफी पंसद कर रहे हैं।
हाल में मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट करते हुए चीन में 'अंधाधुन' के आकड़े शेयर किए। उन्होंने बताया, 'अंधाधुन' ने चीन में $ 43.45 million यानी की 303.36 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। अब फिल्म की निगाह 50 मिलियन के कलेक्शन पर है। इस कलेक्शन के साथ ही यह फिल्म चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म बन चुकी है। मूवी ने तीसरे हफ्ते शुक्रवार को $ 1.61 mn, शनिवार को $ 3.45 mn और रविवार को $ 2.93 mn की कमाई की है।
तरण आदर्श ने दूसरे ट्वीट करते हुए बताया कि चीन में अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 'दंगल' पहले स्थान पर, 'सीक्रेट सुपरस्टार' दूसरे स्थान पर, 'अंधाधुन' तीसरे स्थान पर, 'बजरंगी भाईजान' चौथे स्थान पर और 'हिंदी मीडियम' पांचवें स्थान पर काबिज है।
Published on:
22 Apr 2019 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
