मुंबई में बुधवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए नाना पाटेकर बेंगलुरू में नए साल के मौके पर हुए 'मास मॉलेस्टेशन' पर ' हाई-बीपी ' मोड में दिखे। खुलकर कहा - " औरतें तो हमेशा से ही वेस्टर्न कपड़े पहनती हैं। खराबी हमारे दिमाग में है, हमारी सोच में हैं, उनके कपड़ों में नहीं। ऐसे लोगों को तो सरेआम पकड़कर पीटना चाहिए, लेकिन आजकल वो मानवाधिकार वाले बीच में आ जाते हैं। खैर, यदि ऐसा कुछ मेरी बेटी या बहन के साथ होगा, तो मैं उन लोगों का सिर- मुंह तोड़ दूंगा। उसके बाद उसका जो भी होगा, मैं उससे निपट लूंगा।"