30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाना पाटेकर को आया गुस्सा, खुलेआम दी पीटने की धमकी

नाना ने कहा, उनका सिर फोड़ दूंगा, मुंह तोड़ दूंगा, उसके बाद जो होगा, देखा जाएगा...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Jan 12, 2017

nana

nana

मुंबई। बेंगलुरू में लड़की के साथ हुई छेडख़ानी की घटना को एक स्प्ताह से भी ज्यादा होने को हैं, लेकिन अभी इस घटना को लेकर लेागों में आक्रोश भरा हुआ है। इस घटना से पूरा बॉलीवुड आक्रोशित है। अब इस घटना पर नाना पाटेकर का गुस्सा भी सामने आ गया है। जी हां, गुस्से से उबलते हुए नाना ने ऐसा करने वालों को बुरी तरह पीटने की धमकी दे डाली है।

मुंबई में बुधवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए नाना पाटेकर बेंगलुरू में नए साल के मौके पर हुए 'मास मॉलेस्टेशन' पर ' हाई-बीपी ' मोड में दिखे। खुलकर कहा - " औरतें तो हमेशा से ही वेस्टर्न कपड़े पहनती हैं। खराबी हमारे दिमाग में है, हमारी सोच में हैं, उनके कपड़ों में नहीं। ऐसे लोगों को तो सरेआम पकड़कर पीटना चाहिए, लेकिन आजकल वो मानवाधिकार वाले बीच में आ जाते हैं। खैर, यदि ऐसा कुछ मेरी बेटी या बहन के साथ होगा, तो मैं उन लोगों का सिर- मुंह तोड़ दूंगा। उसके बाद उसका जो भी होगा, मैं उससे निपट लूंगा।"

नाना ने कहा कि भारतीय संस्कृति तो महिलाओं का अनादर करना सिखाती ही नहीं। कानून को बहुत सख्त होना होगा और चार से छह महीनों के भीतर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। यदि देर होती रह, तो हम दुनिया को क्या संदेश देंगे , सोचिए। समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के बयान पर किए गए सवाल पर नाना ने कहा कि ऐसे लोगों को उनके पदों से हटा दिया जाना चाहिए। वाकई नाना ने सही कहा कि जिनकी सोच ही ओछी है, वह समाजसेवा क्या करेंगे।


ये भी पढ़ें

image