कभी राजकपूर के गैराज में रहने वाले अनिल कपूर की किस्मत कैसे बदली जानिए
Anil Kapoor Birthday : आज 24 दिसंबर (24 december) को बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) अपना 66वां जन्मदिन मना रहें है (Anil Kapoor 66th Birthday)। फिल्म मशाल, कर्मा, तेजाब, राम लखन, बेटा (Anil Kapoor movies) से लेकर ना जाने कितनी ही फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सबके दिलो पर आज भी राज करते हैं अनिल कपूर। 1983 में आई फिल्म 'वो सात दिन' के जरिए अनिल ने बतौर लीड एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद एक एक करके अनिल कपूर कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते गए। देखिए अनिल कपूर की जर्नी... देखें VIDEOयह भी पढ़ें : दिशा पाटनी बॉयफ्रेंड संग लिफ्ट में हुईं बेकाबू