14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fanney Khan Teaser: फन्ने खां तो वही होता है जो सपनों के लिए जागता है…

अनिल ने टीजर का लिंक अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 26, 2018

fanney khan

fanney khan

बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। अनिल की शख्सियत हमेशा ही बॉलीवुड में गूंजती रहती है। गौरतलब है कि बीते दिनों में फिल्म 'रेस3' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इससे अनिल ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थी। साथ ही हाल में IIFA 2018 के 19 वें संस्करण का आयोजन किया गया था। इस शो में उन्होंने स्टेज पर ठुमके भी लगाए थे जिससे उन्हें खूब वाह वाही भी मिली। लेकिन वह एक बार फिर मीडिया में फिल्म 'फन्ने खां' के रिलीज हुए टीजर से चर्चा का विषय बने हुए हैं।

सपने हर कोई देखता है...
अनिल ने टीजर का लिंक अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। फिल्म के टीजर का सबसे फेमस डायलॉग 'सपने हर कोई देखता है, हर कोई चाहता भी है कि उसके सपने पूरे हों लेकिन फन्ने खां तो वही होता है जो सपनों के लिए जागता है', है। अनिल और ऐश्वर्या का ये वीडियो काफी दमदार माना जा रहा है। टीजर को अपने अकाउंट से शेयर करने से पहले अनिल ने फन्ने खां का दूसरा पोस्टर शेयर किया था। पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा कि ‘जब आपके सपने आपको सोने न दें, टीजर आज रिलीज़ किया जाएगा।'

19 साल बाद जोड़ी की वापसी
डायरेक्टर अतुल मंजारेकर की यह फिल्म 'फन्ने खां' 3 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसके निर्माता राकेश ओम प्रकाश मेहरा हैं। मूवी में अनिल लीड रोल में नजर आएंगे साथ ही ऐश्वर्या इसमें एक ग्लैमरस आइटम नंबर का रोल कर रही हैं। यह फिल्म एक सुपरहिट डच फिल्म की रीमेक हैं। इस फिल्म के जरिए ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर की जोड़ी 19 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही है।







फिल्म की कहानी पिता के इर्द-गिर्द घूमती है
रविवार को फन्ने खां का फर्स्ट लुक जारी हो चुका है। पोस्टर में सिर्फ अनिल कपूर को रहस्यमयी तरीके से दिखाया गया है। इसमें अनिल पीठ दिखाए हुए खड़े हैं, एक हाथ में टिफिन और दूसरे हाथ में बाजा लिए हुए वह किसी सपने के सच होने का इंतजार करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अगर फिल्म की कहानी की बात हो तो वह एक ऐसे पिता के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें वह अपनी बेटी को कंप्टीशन में जिताने के लिए फेमस गायकों की किडनैपिंग करता हुआ नजर आता है।