
Shahrukh and Madhuri
विश्व के सबसे प्रतिष्ठित आॅस्कर एकेडमी के सदस्यों में अब बॉलीवुड कलाकार भी शामिल होने वाले हैं। इन सदस्यों में सुपरस्टार शाहरुख खान, अनिल कपूर, नसीरुद्दीन शाह और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जैसे स्टार्स शामिल होने वाले हैं। दरअसल ऑस्कर अवार्ड देने वाली संस्था ने दुनियाभर के 928 कलाकारों को एकेडमी अवार्ड्स निकाय में शामिल होने के लिए बुलाया है।
भारतीय सिनेमा के दर्जनभर से ज्यादा कलाकार:
एकेडमी अवॉर्ड्स निकाय में शामिल होने के लिए भारतीय सिनेमा के दर्जनभर से ज्यादा कलाकारों को निमंत्रण भेजा गया है। दरअसल एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने अपने ऊपर लगे श्वेत पुरुषों को तरजीह देने के आरोपों के जवाब में यह कदम उठाया है।
नए सदस्यों में 49 फीसदी महिलाएं और 38 प्रतिशत अश्वेत होंगे:
एकेडमी अवॉर्ड्स निकाय में शामिल होने के 928 कलाकारों और कार्यकारी अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। एकेडमी ने फैसला किया है इन नए सदस्यों में 49 प्रतिशत महिलाएं और 38 प्रतिशत अश्वेत होंगे। एकेडमी का कहना है कि 2020 तक एकेडमी में महिलाओं और जातीय अल्पसंख्यकों की संख्या को दोगुना करना उनका मकसद है। एकेडमी में विश्व के करीब 59 देशों के नए सदस्यों को स्थान दिया गया है।
भारतीय सिनेमा के हर क्षेत्र के कलाकार शामिल:
ऑस्कर एकेडमी ने भारतीय सिनेमा में हिन्दी और बंगाली सिनेमा के कलाकारों के अलावा सभी क्षेत्रों के कलाकार को शामिल किया है। इनमें अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के अलावा सिनेमेटोग्राफी और कॉस्ट्यूम डिजाइन क्षेत्र से भी कलाकारों को शामिल किया है।
ये कलाकार होंगे आॅस्कर एकेडमी में शामिल:
आॅस्कर एकेडमी में बॉलीवुड कलाकार शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, नसीरुद्दीन शाह, तब्बू, अनिल कपूर, अली फजल का नाम शामिल है। फिल्मकार आदित्य चोपड़ा, गुनीत मोंगा, सिनेमेटोग्राफर अनिल मेहता, कॉस्ट्यूम डिजाइनर डॉली अहलुवालिया और मनीष मल्होत्रा को भी ऑस्कर एकेडमी के लिए बुलाया गया है। बांग्ला सिनेमा से दिग्गज कलाकार सौमित्र चटर्जी और माधवी मुखर्जी का भी नाम इसमें शामिल है। इनके अलावा भी भारतीय सिनेमा के कई कलाकारों के नाम इसमें शामिल किए गए हैं।
Published on:
26 Jun 2018 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
