27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ ने जताई सहमति, इस फिल्म में फिर करेंगे साथ काम

अभिनेता अनिल कपूर ( anil Kapoor ) और जैकी श्रॉफ ( jackie shroff ) की 80 के दशक की पॉपुलर जोड़ियों में से एक है। हाल ही इंस्टाग्राम पर दोनों के बीच हुई बातचीत ने इस जोड़ी के एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आने के संकेत दिए हैं.....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Sep 15, 2020

anil Kapoor

anil Kapoor

अभिनेता अनिल कपूर ( anil Kapoor ) और जैकी श्रॉफ ( jackie shroff ) की 80 के दशक की पॉपुलर जोड़ियों में से एक है। हाल ही इंस्टाग्राम पर दोनों के बीच हुई बातचीत ने इस जोड़ी के एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आने के संकेत दिए हैं। अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर समुद्र तट पर दौड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिस पर जैकी श्रॉफ ने कमेंट करते हुए एक फायर इमोजी शेयर की। अनिल ने जैकी के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, 'हमारी अगली फिल्म के लिए तैयार हो जाओ...टीम इस पर काम कर रही है।' इसके बाद जैकी ने इस प्रतिक्रिया का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए हां का संकेत देते हुए थैम्ब प्रेस किया। उन्होंने लिखा,'बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं मेरे लखन।'

अनिल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मैं लॉकडाउन में समुद्र तट पर जाने और वहां दौड़ने का सपना देख रहा था। आखिरकार मैं समुद्र तट पर पहुंचा और मेरे ट्रेनर ने मुझे कहा कि फिटनेस सबसे पहले आती है।' इसके बाद जैकी और अनिल कपूर के फैंस भी हिट फिल्म 'राम लखन' ( ram lakhan ) के सीक्वल की मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ फैंस का कहना है कि अनिल के बेटे हर्षवर्धन कपूर को लखन और जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर को राम का किरदार निभाना चाहिए।

गौरतलब है कि 'राम लखन' मूवी में अनिल कपूर ने लखन और जैकी श्रॉफ ने राम की भूमिका निभाई थी। उनके अपोजिट अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया और माधुरी दीक्षित को कास्ट किया गया था। राखी गुलजार ने राम और लखन की मां की भूमिका निभाई, जबकि अमरीश पुरी ने मुख्य प्रतिपक्षी की भूमिका निभाई। वर्ष 2019 में अनिल और जैकी को फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' और 2013 में 'टोटल धमाल' में साथ देखा गया। वे संजय गुप्ता की 'मुंबई सागा' में भी एक साथ दिखाई देंगे।