
कपिल शर्मा शो में पहुंचे अनिल कपूर कॉमेडी किंग पर हुए नाराज, बोली यह बात,कपिल शर्मा शो में पहुंचे अनिल कपूर कॉमेडी किंग पर हुए नाराज, बोली यह बात
अभिनेता अनिल कपूर हाल ही कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर मजाक मस्ती की है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म एके वर्सेस एके के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने जमकर मनोरंजन किया और कई किस्से भी सुनाए।
जानकारी के अनुसार अनिल कपूर और अनुराग कश्यप की एके वर्सेस एके नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इस फिल्म के प्रमोशन को लेकर अनिल कपूर द कपिल शर्मा शो में पहुंचे। जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अनिल कपूर कपिल शर्मा पर नाराज होते हुए नजर आए। उन्होंने कहा, "इतनी फिल्में ऑफर की मैंने आपको, लेकिन आप हर बार मना कर देते हैं, ऐसा क्यों करते हैं आप?" इस पर कपिल शर्मा ने जवाब देते हुए कहा अनिल सर ने मुझे 24 सीरीज के लिए बुलाया, मुझे बहुत खुशी हुई लेकिन उस समय क्या हुआ कि अपना शो नया नया शुरू हुआ था, इस पर अनिल बोले आपने मुझे कहा था कि मैं यह शो शुरू कर रहा हूं, अच्छा हुआ आपने 24 नहीं की, अनिल कपूर और कपिल शर्मा की बातें सुनकर सेट पर मौजूद सभी लोग ठहाके लगाते नजर आते हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा, "एवरग्रीन अनिल कपूर से मिला"
Published on:
04 Jan 2021 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
