
अनिल कपूर ने शेयर की 'द नाइट मैनेजर' से जुड़ी तस्वीरें
The Night Manager: सुपरहिट वेब सीरीज (Web Series) 'द नाइट मैनेजर' को रिलीज हुए आज 1 साल पूरा हो गया है। शूटिंग के दिनों को याद करते हुए अनिल कपूर ने TNM के सेट पर क्लिक की गई कुछ यादगार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इनमें वो तस्वीर भी शामिल है जिसमें अनिल कपूर सीरीज के लीड एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) को किस करते नजर आ रहे हैं। फोटो में आदित्य रॉय कपूर का खून से सने (मेकअप) दिखाई पड़ रहे हैं।
अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "जैसे कि हमारे यादगार शो 'द नाइट मैनेजर' को एक साल पूरा हो रहा है, मेरा दिल सम्मान और भावनाओं से भर गया है। यह सफर कमाल से कम नहीं रहा है और इसकी कामयाबी की गूंज आज भी मेरे अंदर है।"
यह भी पढ़ें: 16-29 फरवरी के बीच देखें ये 5 ताबड़तोड़ फिल्में-सीरीज, यूनिक कहानियों के साथ लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का
यहां पढ़ें: बॉलीवुड से जुड़ी खबरें
अनिल कपूर आखिरी बार सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'फाइटर' में नजर आए थे। फिल्म में अनिल कपूर के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover), अक्षय ओबेरॉय (Akshay Oberoi) संग कई जानें मानें'एक्टर्स भी शामिल थे। फिल्म में अनिल भारतीय वायु सेना अधिकारी का किरदार निभाते नजर आये थे।
Published on:
17 Feb 2024 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
