
Anil Kapoor
बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि जब तक उन्हें लोगों का प्यार मिलता रहेगा, वह काम करते रहेंगे। उनको फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए चार दशक हो गए हैं और उनकी एनर्जी आज भी बरकरार है। वह लगातार फिल्में कर रहे हैं और चुनौतियों वाली भूमिका करने से भी पीछे नहीं हटते हैं।
अनिल ने कहा, 'जब तक आप लोग मुझे स्क्रीन पर देखते-देखते थक नहीं जाते तब तक मैं ऐसे ही काम करता रहूंगा। जब तक मुझे लोगों का प्यार और उनसे हौसलाफजाई मिलती रहेगी तब तक मैं इसी तरह काम करता रहूंगा। जो लोग काफी समय से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं उनके लिए ये जरूरी है कि लोग उन्हें स्वीकार करते रहें। फिल्म की सक्सेस के मापदंड को लेकर उन्होंने कहा, 'हमेशा से ही मिश्रण जरूरी रहा है।'
जब भी मैं किसी फिल्म को साइन करता हूं तो मैं पैसे और उसके व्यावसायिक दृष्टिकोण के बारे में क्लियरिटी रखता हूं। आज भी लोग मुझे एक लीड एक्टर के तौर पर साइन करने के लिए आते हैं, लेकिन मैं हमेशा वैसे ही रोल लेता हूं जैसा मुझ पर शूट करे। मैं हमेशा ऐसे काम का चुनाव करता हूं जिसे मैं बिना किसी प्रेशर कर सकूं।'
Published on:
24 Feb 2019 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
