
Dharmendra Birthday: अनिल शर्मा ने 'अपने' मूवी की थ्रोबैक पिक्चर शेयर कर कही ये बात
मुंबई। फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ( Anil Sharma ) जिनका दिग्गज सुपरस्टार धर्मेन्द्र ( Dharmendra ) साथ लंबे समय से संबंध रहा है, ने अपनी पिछली फिल्म 'अपने' ( Apne Movie ) के सेट से एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की है। धर्मेन्द्र के जन्मदिन पर शेयर इस पिक्चर में पंजाब में फिल्म की शूटिंग के दौरान बातचीत करते हुए धर्मेन्द्र, सनी देओल ( Sunny Deol ) , बॉबी देओल ( Bobby Deol ) और अनिल दिख रहे हैं।
बाप, बेटे और पोता दिखेगा पार्ट 2 में
अनिल की अगली फिल्म 'अपने' का पार्ट 2 होगी। 'अपने 2' में धर्मेंद्र अपने बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ फिर से स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे, जिसमें पहली बार उनके पोते करण देओल भी दिखाई देंगे। हालांकि यह फिल्म एक प्रेस्टीजियस मोमेंट है, जो फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में रची जाएगी। यह परिवार के लिए भी एक बहुत बड़ा सेलिब्रेशन है क्योंकि धर्मेन्द्र ने मंगलवार को अपना 85 वां जन्मदिन मनाया। यह उनका हिंदी फिल्म नायक के रूप में छठे दशक में प्रवेश भी है।
देओल परिवार की तीनों पीढ़ियों के साथ किया काम
यादें ताजा करते हुए, अनिल ने बताया,'यह जुड़ाव वास्तव में हमेशा से ही पॉजिटिव रहा है। मैं इस इंडस्ट्री का एकमात्र भाग्यशाली डायरेक्टर हूं, जिसने देओल परिवार की तीनों पीढ़ियों के साथ काम किया है। धरम जी एक शानदार इंसान हैं। बॉलीवुड में आने से पहले वे एक किसान थे, जो अभी भी उनमें जीवित है। वे जमीन से जुड़े व्यक्ति हैं, जो न केवल एक महान अभिनेता हैं बल्कि इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ लोगों में से एक हैं। यह धरम जी का 85 वां जन्मदिन है, इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूँ और आशा करता हूँ कि वे हमेशा अपनी प्रभावी शक्ति को बनाए रखें।'
यह पहली फिल्म जिसमें देओल परिवार की तीनों पीढ़ियां एक साथ
प्रोड्यूसर दीपक मुकुट का कहना है,'धरम जी के साथ काम करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा अनुभव और आदर्श स्थापित करने वाला है। अपने 2 पहली फिल्म होगी, जो देओल परिवार की तीनों पीढ़ियों को एक साथ लाएगी। हम इस प्रोजेक्ट को शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। धरम जी हमेशा से एक ऐसे नायक रहे हैं, जिन्होंने हमेशा ही मुस्कुराहट बिखेरी है और उनके जन्मदिन पर मैं यह प्रार्थना करता हूं कि वे हमेशा ऐसे ही हंसते-मुस्कुराते रहें।'
'अपने 2' सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट द्वारा प्रेजेंट की जा रही है, जिसे दीपक मुकुट प्रोड्यूस और अनिल शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग मार्च 2021 के आसपास शुरू की जाएगी, जिसे अगले साल दिवाली पर रिलीज किए जाने का प्लान बनाया जा रहा है।
Published on:
08 Dec 2020 11:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
