31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Animal Box Office Collection: ‘एनिमल’ ने संडे को ताबड़तोड़ की कमाई, 24वें दिन करोड़ों कमा ले गई फिल्म

Box Office Collection: 'एनिमल' ने संडे को बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म ने 24नें दिन ताबड़तोड़ कमाई की है।

less than 1 minute read
Google source verification
animal_box_office_collection_day_24_sunday.jpg

एनिमल ने 24वें दिन संडे को किया धमाका

Animal Box Office Collection Day 24: रविवार को फिल्म एनिमल को रिलीज हुए 24 दिन हो गए है। ऐसे में रणबीर कपूर की एक्शन थ्रिलर फिल्म हर रोज शानदार कमाई कर रही है। एनिमल, सालार और डंकी के तूफान के आगे भी टिकट खिड़की पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है और कलेक्शन भी दमदार होता जा रहा है। ऐसे में संडे यानी रविवार का बॉक्स ऑफिस आंकड़ा सामने आते हैं फिल्म की बल्ले-बल्ले हो गई है। Sacnilk के ट्रेड के अनुसार एनिमल भी थिएटर्स में जानवर जैसा खूंखार कलेक्शन कर रही है।

'एनिमल' ने 24वें दिन किया ये कलेक्शन (Animal Box Office Collection Day 24)
Sacnilk ने जो एनिमल के आंकड़े बताए हैं उसके अनुसार रणबीर कपूर की फिल्म 24वें दिन भी गर्दा उड़ा रही है। चौथे संडे को भी फिल्म ने 2.18 करोड़ का बवाल कलेक्शन किया है। अब फिल्म का कुल कलेक्शन 536.14 करोड़ हो गया है।

'एनिमल' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 864 करोड़ से ज्यादा हो गया है। ये फिल्म अब 900 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है। जल्द 1000 करोड़ के क्लब में एंट्री मारेगी।

Story Loader