31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Animal: ‘बॉबी देओल की तीसरी बीवी’ ने ‘मैरिटल रेप’ का किया सपोर्ट, जानिए क्या कह गईं

Animal: रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रहीं है। इस फिल्म का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dec 09, 2023

mansi_taxak_reaction_on_marital_rape_scene_with_bobby_deol.jpg

Animal: 1 दिसंबर को रिलीज हुई संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई कर रही है। नौ दिनों में इस मूवी ने कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं। मूवी में एक्शन सीक्वेंस, इंटीमेट सीन्स और हिंसा के सीन्स भरे पड़े हैं।इन सीन्स को लेकर विवाद भी देखने को मिल रहा है।अब मूवी में बॉबी की तीसरी पत्नी का रोल निभाने वाली मानसी तक्षक ने मूवी में बॉबी देओल के किरदार अबरार हक ने जिस तरह से तीसरी शादी के बाद अपनी पहली और दूसरी पत्नियों के साथ हिंसक बर्ताव किया उसपर मीडिया से बात की है।

क्यों किया ‘मैरिटल रेप’ सीन?
मानसी तक्षक ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में एनिमल मूवी में निभाए गए अपने मैरिटल रेप सीन पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, 'ये वाकई में बेहद चौंकाने वाला है। किसी को भी इस तरह की उम्मीद नहीं थी कि शादी का सीन इस तरह से खत्म होगा। इसमें दिखाया गया कि जब अबरार को जब उसके भाई की मौत की खबर मिलती है तो वह बेहद गुस्से में आ जाता है। ये सुनते ही वह अपने मैनेजर को मौत के घाट उतारता है। इसके बाद वो तीसरी पत्नी को असॉल्ट करता है और फिर अपनी पहले की दोनों पत्नियों से बेडरूम में चलने के लिए कहता है और उनके साथ भी वॉयलेंस करता है।

सीन में कुछ गलत नहीं है अगर…
आगे बात करते हुए मानसी कहती हैं कि, 'ये रियल लाइफ में किसी के लिए भी बेहद दर्दनाक होगा। लेकिन फिल्म में बॉबी देओल जो कि एक विलेन हैं उनके किरदार को जानवर दिखाने के लिए ऐसा किया गया। लेकिन मैं नहीं चाहूंगी कि मेरी शादी में ऐसा कभी हो!' इसके बाद मानसी ने इस सीन को लेकर की जा रही आलोचना पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, 'अगर आप इसका पहले का सीन देखते जो किस शादी का था वो बेहद प्यारा था।'