
रणबीर कपूर ने 'एनिमल' में ली भारी भरकम फीस
Ranbir Kapoor Animal Movie Fees: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में उनका किरदार जितना जोरदार है उतनी तगड़ी उनकी फीस भी बताई जा रही है। रणबीर कपूर ने एनिमल की वजह से अपना नया लुक और किरदार दर्शकों को दिखाया है। जहां एनिमल को लेकर अलग-अलग खबरें आ रही हैं, वहीं अब पूरी एनिमल कास्ट की फीस भी सामने आ गई है। आईये जानते हैं बॉबी देओल से लेकर अनिल कपूर तक किसने किया कितना चार्ज…
रणबीर ने ‘एनिमल’ के लिए वसूली सबसे ज्यादा रकम (Ranbir Kapoor Animal Fees)
एनिमल फिल्म 1 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म में रणबीर की एक्टिंग के सब दिवाने हो गए हैं। उनके डायलॉग से लेकर उनके एक्शन ने एक अलग ही क्रेज पैदा कर दिया है। इसी बीच खबर है कि रणबीर कपूर को इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस मिल रही है, लेकिन बाकी स्टार कास्ट इस मामले में एक्टर से बहुत पीछे रह गए हैं।
बाकी के स्टार ने इतने चार्ज किए पैसे (Animal Movie Review)
रिपोर्ट्स की मानें तो, संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म के रणबीर ने 70 करोड़ रुपए की बड़ी फीस चार्ज की है वहीं, अनिल कपूर फिल्म में रणबीर के पिता का किरदार निभा रहे हैं, जिन्हें 2 करोड़ रुपए मिले। फिल्म में रणबीर की प्रेमिका और पत्नी का किरदार निभाने वाली रश्मिका मंदाना ने 2 करोड़ रुपए लिए हैं। खूंखार विलेन के किरदार में नजर आने वाले बॉबी देओल ने इस फिल्म के लिए 4-5 करोड़ रुपए वसूले हैं। इसके अलावा शक्ति कपूर ने 30 लाख और तृप्ति डिमरी ने 40 लाख रुपए लिए हैं। सिद्धांत कार्णिक का भी फिल्म में अहम किरदार है, जिसके लिए उन्होंने 20 लाख रुपए लिए हैं।
Published on:
28 Nov 2023 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
