2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Animal OTT: ओटीटी पर रणबीर-बॉबी का होगा किसिंग सीन, यहां देखने को मिलेगा ये कॉन्ट्रोवर्शियल हंगामा

Animal OTT: 'एनिमल' जल्द ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। कई सीन्स को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ओटीटी पर फिल्म कैसे और कब रिलीज होगी आईये जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
animal_ott_release_.jpg

एनिमल में था बॉबी-रणबीर का किसिंग सीन

Animal OTT Release: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की 'एनिमल' (Animal) को रिलीज हुए 13 दिन हो चुके हैं। फिल्म हर दिन ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। अब फिल्म के OTT रिलीज पर भी प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई हैं। फैंस 1 से ज्यादा बार फिल्म देख चुके हैं और बार-बार उन्हें फिल्म उतनी ही पसंद आ रही है जितनी पहली बार में आई थी। अब खबर आ रही है कि फिल्म जल्द ओटीटी पर भी रिलीज की जाएगी। उसी को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म अनकट सीन्स के साथ ओटीटी पर आएगी।

अनकट के साथ आएगी एनिमल (Animal OTT Release)
संदीप रेड्डी वांगा की लेटेस्ट डायरेक्शनल फिल्म ‘एनिमल’ में भरपूर एक्शन है तो इमोशन भी है, रोमांस भी है और खूब इंटीमेट सीन्स भी हैं। इनमें रणबीर कपूर और बॉबी देओल (Bobby Deol) का किस सीन भी कट कर दिया गया था। लेकिन फिल्म को ओटीटी पर अनकट रिलीज किया जाएगा। इसका मतलब है कि ओटीटी पर दोनों का किस सीन दिखाया जाएगा।

‘एनिमल’ ओटीटी पर कब होगी रिलीज (Animal Box Office Collection)
जैसे ही ये खबर आई कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अनकट वर्जन के साथ होगी, उसने फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। हर कोई बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। वहीं खबरें हैं कि ‘एनिमल’ अगले महीने जनवरी में 14 या 15 जनवरी को ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी। वहीं, फिल्म ने बुधवार को तूफानी कमाई करते हुए 10 करोड़ का शानदरा कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 467.84 करोड़ हो गई है।