नई दिल्ली: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को पांच महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। लेकिन अभी तक उनके फैंस उन्हें याद करते हैं। सुशांत के करीबी दोस्त भी लगातार सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट शेयर करते रहते हैं। कभी सुशांत के काफी करीब रहीं अंकिता लोखंडे ने उन्हें न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई थी। अब अंकिता अवॉर्ड शो में डांस परफॉर्मेंस के जरिए एक्टर को ट्रिब्यूट देने वाली हैं। इसी सिलसिले में एक्ट्रेस आजकल डांस सीख रही हैं।