
Viral Video: शेखर ने अंकिता से पूछा सुशांत से शादी कब कर रही हो, मिला प्यारा जवाब
मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) मौत मामले की पड़ताल में जांच ड्रग्स एंगल में पहुंच चुकी है। ड्रग्स एंगल के बाद कई नामी सेलेब्स पर एनसीबी की निगाहें हैं। इसी बीच सुशांत की प्रेमिका रहीं अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने की वजह अंकिता का सुशांत से शादी को लेकर प्लान शेयर करना है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अंकिता का इंटरव्यू शेखर सुमन करते नजर आ रहे हैं। वह अंकिता से पूछते हैं कि जब गुस्सा आता है, तो इसे किस पर निकालती हैं? अंकिता तपाक से कहती हैं कि सच बोलूं तो सारा गुस्सा सुशांत पर उतारती हूं। इसके अलावा अंकिता अपने और सुशांत के बीच फीलिंग्स को लेकर भी बेबाकी से बोलती नजर आती हैं।
View this post on InstagramA post shared by The House of Tag. (@houseoftag_official) on
शेखर, अंकिता से पूछते हैं कि वह सुशांत से शादी कब करने वाली हैं। इस पर अंकिता कहती हैं, 'हम अगले साल शादी करेंगे। मैं वादा करती हूं। हमारा पवित्र रिश्ता बहुत मजबूत है।' वीडियो में अंकिता कहती नजर आती हैं कि सुशांत और वह आपस में बेहद प्यार करते हैं।' शेखर उनसे कहते हैं कि सेलेब्स शो पर बोल जाते हैं लेकिन वादे पूरे नहीं करते हैं।
जब संगीत सेरेमनी में नाचे सुशांत
सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपनी शादी के संगीत समारोह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इनमें सुशांत और श्वेता साथ में नाचते नजर आ रहे हैं। श्वेता ने इन्हें कीमती यादें' बताया है।
27 को मनाएं #Sushant Earth Day- श्वेता
श्वेता ने सोशल मीडिया पर शेयर एक वीडियो में सुशांत के फैंस से गुजारिश की है कि वे 27 सितंबर को #Sushant Earth Day के रूप में मनाएं। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि 'सुशांत की खूबसूरत यादों के साथ, चलिए एक जुट होते हैं और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाते हैं। क्या आप लोगों को लगता है कि हम ऐसा कर सकते हैं। #SushantEarthDay।'
Published on:
26 Sept 2020 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
