
Ankita Lokhande Shared Dance Video With Her Boyfriend
नई दिल्ली। अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ( Ankita Lokhande ) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई हैं। वह रोज़ाना अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कुछ ना कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं। जिसकी वजह से वह खूब सुर्खियों में भी बनी रहती हैं। हाल ही में अंकिता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है। जिसमें वह अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन ( Ankita Boyfriend Vicky Jain ) संग बड़े ही शानदार अंदाज में दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिससे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
दरअसल, अंकिता ने जो वीडियो शेयर की है। उसमें वह अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन संग डांस करते हुए दिखाई दे रही हैं। दोनों ही वाइट नाइट ड्रेस पहने हुए नज़र आ रहे हैं। बड़े ही कूल अंदाज में अंकिता और विक्की ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) के गाने बैंग-बैंग ( Bang Bang Song ) पर थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं। दोनों के मूवज़ ही काफी किलर हैं। वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने बड़ा ही क्यूट कैप्शन लिखा है। जिसमें वह लिखती हैं कि विक्की और अंकी, डांस करते हुए वह भी नाइट ड्रेस में। यह वीडियो देख अंकिता चाहने वाले भी उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रही हैं। सभी विक्की संग उनकी जोड़ी को काफी पसंद कर रहे हैं।
आपको बता दें सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) से अलग होने के बाद अंकिता विक्की जैन को डेट करने लगी थी। कुछ समय बाद दोनों ने ही साल 2019 में सगाई कर ली थी। वहीं हाल में अभिनेता की मौत के बाद अंकिता काफी समय के लिए सदमे में चली गई थी। जिसके बाद उन्हें विक्की ने ही संभाला था। कपल को लेकर सोशल मीडिया पर कई बातें भी कहीं गई थी। जिसे लेकर दोनों के बीच कभी कोई कड़वाहट नहीं देखी गई। हाल ही में अंकिता ने कुछ समय पहले हुई चीज़ों को लेकर विक्की के लिए एक स्पेशल पोस्ट भी डाला था। जिसमें उन्होंने उनकी वजह उन्हें जो तकलीफ पहुंची उसके लिए माफी मांगी थी। वह आजकल विक्की संग कई तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं। जिन्हें लोग देखना काफी पसंद करते हैं।
Published on:
24 Nov 2020 08:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
