12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘चिंता मत कर मरूंगा नहीं’, सतीश कौशिक ने मौत से 3 घंटे पहले अनुपम खेर से कही थीं ये बातें

Satish Kaushik: फिल्म निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं हैं। नौ मार्च को दिल का दौरा पड़ने से एक्टर का निधन हो गया था। सतीश कौशिक के दोस्तों ने 13 अप्रैल को उनकी बर्थ एनिवर्सरी बनाई और उन्हें याद किया। इस दौरान अनुपम खेर ने बताया कि एक्टर से उनकी आखिरी क्या बात हुई थी।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Apr 15, 2023

nupam kher and satish kaushik

nupam kher and satish kaushik

Satish Kaushik: सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च, 2023 को दिल्ली में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। इस खबर ने सभी को हिलाकर रख दिया था। एक्टर के फैंस इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे थे। सतीश के निधन के बाद पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। एक्टर के निधन ने उनके सबसे करीब दोस्त अनुपम खेर को बुरी तरह से तोड़कर रख दिया है। सतीश कौशिक अगर हमारे बीच होते तो उन्होंने 13 अप्रैल को अपना 67वां जन्मदिन मनाया होता। हालांकि इस मौके पर उनके दोस्तों ने एक इवेंट का आयोजन किया, जिसमें सभी ने अपनी-अपनी तरह से सतीश कौशिक को याद किया। इस दौरान अनुपम खेर ने बताया कि एक्टर से उनकी आखिरी क्या बात हुई थी।

अनुपम खेर ने उस दिन को याद करते हुए बताया कि इस खबर के 3 घंट पहले सतीश कौशिक ने उन्हें फोन किया था। वो काफी थके हुए लग रहे थे। इसपर अनुपम खेर ने उन्हें चेकअप की सलाह दी हालांकि हमेशा की तरह इसे इग्नोर करते हुए सतीश कौशिक ने उनसे कहा की- 'चिंता मत कर मरूंगा नहीं।'

इस बातचीत के 3 घंटे बाद ही एक्टर के निधन की खबर आ गई थी। इवेंट के आखिर में सतीश कौशिक की बेटी वंशिका ने पिता के नाम लिखी चिट्ठी पढ़ी। अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वंशिका वह चिट्ठी पढ़ती नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें- MC Stan को Sania Mirza ने गिफ्ट किए 91 हजार के जूते

अनुपम खेर के साथ स्टेज पर खड़ी वंशिका ने लेटर पढ़ते हुए कहा,'हैलो पापा.. मुझे पता है कि आप अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन मैं आपको यह बताना चाहती हूं कि मैं आपके लिए हमेशा रहूंगी। आपके सारे दोस्तों ने मुझे मजबूत रहना सिखाया है, लेकिन मैं आपके बिना नहीं रह सकती... आपकी बहुत याद आती है पापा। अगर मुझे पता होता कि ये होने वाला है, मैं आपके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताने के लिए स्कूल नहीं जाती। काश मैं आपको एक बार गले लगा पाती।'

वंशिका ने आगे कहा, लेकिन अब आप कहीं चले गए हैं। आप हमेशा दिल में रहेंगे, काश कि कोई चमत्कार ही हो जाता, जैसा कि अक्सर फिल्मों में दिखाते हैं और आप जिंदा हो जाते। मुझे नहीं पता कि अब जब होमवर्क पूरा नहीं करने पर मां मुझे डांटेंगी तो मैं क्या करूंगी। अब स्कूल जाने का भी मन नहीं करता है कि जो दोस्त मेरा मजाक उड़ाते हैं, उन्हें कैसे जवाब दूंगी। हर वक्त आपकी याद आती है। मैंने आपके लिए पूजा भी की है, क्योंकि मैं चाहती हूं कि आप स्वर्ग में जाएं और खुश रहें। वहां बड़े से बंगले में रहें और फरारी, बड़ी गाड़ियां चलाएं। लजीज खाना खाएं।'

वंशिका ने आगे कहा, 'कोई बात नहीं, हम 90 साल बाद मिलेंगे। प्लीज दोबारा जन्म मत लीजिएगा। हम वहीं मिलेंगे, प्लीज मुझे याद रखिएगा। मैं आपको हमेशा याद रखूंगी पापा। जब भी आंखें बंद करती हूं और अपने दिल को छूती हूं, तो आप नजर आते हैं। मुझे सही दिशा दें, ताकि मैं आगे बढ़ सकूं। आप मेरी जिंदगी में हमेशा रहेंगे। आई लव यू... मुझे दुनिया के सबसे बेस्ट पापा मिले थे।' वंशिका ने अपने पापा को लिखी चिट्ठी पढ़ी तो हर कोई भावुक हो उठा।

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की 'Jawan' से होगी Yash की 'KGF 3' की टक्कर