
anupam kher
एक्टर व राइटर अनुपर खेर सोशली काफी एक्टिव रहते हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वे आए दिन कुछ न कुछ अपलोड करते रहते हैं। वे आए दिन वीडियो के जरिए अपने अनुभव साझा करते रहते हैं। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपने काम से लोगों को प्रभावित करते आ रहे हैं। उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में उनकी लोगों के बीच तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्टिव के अलावा, वह सोशल मीडिया के जरिए भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
दरअसल, इन दिनों अनुपम खेर पड़ोसी मुल्क नेपाल में हैं। यहां वह अपनी आने वाली फिल्म ‘ऊंचाई’ की शूटिंग कर रहे हैं। नेपाल में अनुपम खेर को एक राजस्थानी लड़की मिली, जो फर्राटेदार इंग्लिश बोल रही थी। इस वीडियो को अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।
बच्ची अनुपम खेर से पैसे मांग रही थी। लेकिन उसी दौरान बच्ची ने फर्राटेदार अंग्रेजी बोली, जिससे अनुपम खेर भी खासे इम्प्रेस हो गए। बच्ची की अंग्रेजी सुनकर अनुपम खेर ने पूछा कि वह यहां भीख क्यों मांग रही है और कैसे इतनी फर्राटेदार अंग्रेजी बोल लेती हैं। इस पर बच्ची ने बताया कि ‘मेरा नाम आरती हैं और मैं आपसे मिलकर बेहद उत्साहित हूं, मैं भारत के राजस्थान से हूं। भीख मांगने के दौरान मैंने अंग्रेजी बोलना शुरू किया, मैंने थोड़ा-थोड़ा सीखा और मैं बोलती चली गई’।
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैंने काठमांडू में एक मंदिर के बाहर #Aarti देखी! वह मूल रूप से राजस्थान, भारत की रहने वाली हैं। उसने मुझसे कुछ पैसे और मेरे साथ एक तस्वीर के लिए कहा और फिर उसने मुझसे फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करना शुरू कर दिया। मैं शिक्षा के प्रति उसके जुनून पर चकित था! यहां हमारी बातचीत है! @anupamkherfoundation सुनिश्चित करेगी कि वह पढ़ाई करे। जय हो!’ उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Updated on:
21 Dec 2021 08:15 pm
Published on:
03 Nov 2021 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
