25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीख मांगने वाली बच्ची ने किया ऐसा काम कि अनुपम खेर ने दे दी इतनी बड़ी सौगात, ये देखिए Video

अन्य बॉलीवुड सेलेब्स की तरह अनुपम खेर भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन अनुपम अपने अकाउंट पर वीडियोज अपलोड करते रहते हैं। अनुपम खेर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।  

2 min read
Google source verification
anupam_kher_.gif

anupam kher

एक्टर व राइटर अनुपर खेर सोशली काफी एक्टिव रहते हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वे आए दिन कुछ न कुछ अपलोड करते रहते हैं। वे आए दिन वीडियो के जरिए अपने अनुभव साझा करते रहते हैं। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सालों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और अपने काम से लोगों को प्रभावित करते आ रहे हैं। उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में उनकी लोगों के बीच तगड़ी फैन फॉलोइंग है। एक्टिव के अलावा, वह सोशल मीडिया के जरिए भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करते रहते हैं। अब हाल ही में अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
दरअसल, इन दिनों अनुपम खेर पड़ोसी मुल्क नेपाल में हैं। यहां वह अपनी आने वाली फिल्म ‘ऊंचाई’ की शूटिंग कर रहे हैं। नेपाल में अनुपम खेर को एक राजस्थानी लड़की मिली, जो फर्राटेदार इंग्लिश बोल रही थी। इस वीडियो को अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।

यह भी पढ़ेंः जब वजन घटाकर भारती सिंह ने पोस्ट कर दी फोटो, लेटेस्ट लुक देख चौक गए थे फैंस

बच्ची अनुपम खेर से पैसे मांग रही थी। लेकिन उसी दौरान बच्ची ने फर्राटेदार अंग्रेजी बोली, जिससे अनुपम खेर भी खासे इम्प्रेस हो गए। बच्ची की अंग्रेजी सुनकर अनुपम खेर ने पूछा कि वह यहां भीख क्यों मांग रही है और कैसे इतनी फर्राटेदार अंग्रेजी बोल लेती हैं। इस पर बच्ची ने बताया कि ‘मेरा नाम आरती हैं और मैं आपसे मिलकर बेहद उत्साहित हूं, मैं भारत के राजस्थान से हूं। भीख मांगने के दौरान मैंने अंग्रेजी बोलना शुरू किया, मैंने थोड़ा-थोड़ा सीखा और मैं बोलती चली गई’।

यह भी पढ़ेंः जब कैमरे में रिकॉर्ड हो गया था करीना कपूर खान का ऊप्स मोमेंट, ब्लाउज की वजह से शर्मिंदा हो गई थी बेबो

वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैंने काठमांडू में एक मंदिर के बाहर #Aarti देखी! वह मूल रूप से राजस्थान, भारत की रहने वाली हैं। उसने मुझसे कुछ पैसे और मेरे साथ एक तस्वीर के लिए कहा और फिर उसने मुझसे फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करना शुरू कर दिया। मैं शिक्षा के प्रति उसके जुनून पर चकित था! यहां हमारी बातचीत है! @anupamkherfoundation सुनिश्चित करेगी कि वह पढ़ाई करे। जय हो!’ उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।