19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

26/11 मुंबई टेरर अटैक पर बनने जा रही फिल्म ‘होटल मुंबई’ , अनुपम खेर निभा रहे खास किरदार

अनुपम खेर जल्द ही एक इंटरनेशनल फिल्म प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'होटल मुंबई' की क्रू एंड कास्ट के साथ अपनी तस्वीरें साझा कीं।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jul 26, 2018

anupam kher new movie hotel mumbai based on 26 11 terror attack

anupam kher new movie hotel mumbai based on 26 11 terror attack

बॅालीवुड स्टार अनुपम खेर इन दिनों फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के शूट में व्यस्त हैं और इसी के साथ वह जल्द ही एक इंटरनेशनल फिल्म प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। जी हां, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'होटल मुंबई' की क्रू एंड कास्ट के साथ अपनी तस्वीरें साझा कीं। खास बात यह है कि ये फिल्म 26/11 मुंबई टेरर अटैक पर आधारित है।

अनुपम की यह फिल्म 10 अक्टूबर को एडिलेड फिल्म फेस्ट‍िवल में दिखाई जाएगी। इस फिल्म में एक्टर देव पटेल भी नजर आएंगे। इस बारे में हाल में अनुपम ने ट्विटर के जरिए बताया। उन्होंने ट्वीट किया,'ये घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि मेरी एंथनी मारस निर्देशित अगली इंटरनेशनल फिल्म होटल मुंबई का प्रीमियर टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा।'

संजू' में नहीं हुआ संजय की जिंदगी के इन 5 बड़े विवादों का जिक्र, यहां जानें सारी CONTROVERSIES!

इसके अलावा अनुपम जल्द ही 'न्यू एम्सटर्डम' नाम की एक वेब सीरीज में भी नजर आने वाले हैं। इसमें अनुपम एक न्यूरोसर्जन की भूमिका में नजर आएंगे। इन दिनों अनुप न्यूयॉर्क में हैं। इस बारे में अनुपम ने ट्वीट करते हुए कहा कि,'न्यूयॉर्क में शूटिंग शुरू हो गई है। जिस सीरीज पर काम कर रहा हूं, उसका नाम 'न्यू एम्सटर्डम' है। यह मेडिकल ड्रामा है, जिसका 25 सितंबर को रात 10 बजे एनबीसी पर प्रीमियर होगा। मैं इसमें अजय कपूर की भूमिका में हूं, जो न्यूरोसर्जन हैं।'

इंडस्ट्री में 5 साल बिताने के बाद अब उर्वशी सीखेंगी एक्टिंग, न्यूयॅार्क में करने जा रही एक्टिंग का कोर्स

इसके अलावा जल्द ही अनुपम खेर पूर्व प्रधानमंत्री डॅा. मनमोहन सिंह पर आधारित फिल्म 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर हर दिन खबरें सामने आ रही हैं। हाल में अनुपम खेर ने ट्विटर पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट की तस्वीरें शेयर की हैं। इस फोटो में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से लेकर राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, डॉ. कर्ण सिंह कांग्रेस के कई नेता दिखाई दे रहे हैं। देखने से लग ही नहीं रहा कि ये स्टार्स सिर्फ फिल्म के किरदार हैं। सभी का लुक हूबहू रीयल मंत्रियों से मेल खा रहा है।

अरमान कोहली की एक्स गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा ने ब्रेकअप के बाद हटाया अरमान के नाम का TATTOO!