28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब तक के कॅरियर में 500 फिल्में कर चुके हैं अनुपम खेर, ‘होटल मुंबई’ को लेकर कहा- इस फिल्म से मैंने इंसानियत सीखी

'होटल मुंबई' ( hotel mumbai ) मूवी में अनुपम खेर ने हेमंत ओबेरॉय का किरदार निभाया है जो एक जाने माने शेफ थे। उन्होंने मुंबई के ताज होटल पर 26 नवंबर, 2008 को हुए हमले के दौरान कई लोगों को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 23, 2019

अनुपम खेर

अनुपम खेर

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अनुपम खेर ( anupam kher ) की फिल्म 'होटल मुंबई' ( hotel mumbai ) जल्द ही रिलीज होने वाली है। यह फिल्म हिन्दी, इंग्लिश, तमिल और तेलगू भाषाओं में 29 नवंबर को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। इसी बीच हाल में अनुपम ने इस फिल्म में काम करने को लेकर अपने अनुभव साझा किए। स्टार ने कहा कि उनकी 501वीं फिल्म होटल मुंबई असल जिंदगी के हीरो को सेलिब्रेट करती है और मानवता का मूल्य सिखाती है।

मूवी में अनुपम खेर ने हेमंत ओबेरॉय का किरदार निभाया है जो एक जाने माने शेफ थे। उन्होंने मुंबई के ताज होटल पर 26 नवंबर, 2008 को हुए हमले के दौरान कई लोगों को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी। होटल मुंबई फिल्म 2009 में बनी डॉक्यूमेंट्री सर्वाइविंग मुंबई पर आधारित है।

इस बारे में चर्चा करते हुए हाल में अनुपम खेर ने कहा, ‘यह फिल्म रियल लाइफ हीरो और उनके साहस के खोज का जश्न मनाती है। कुछ परिस्थितियों में आप अपने साहस की खोज करते हैं। एक्टर के तौर पर तो हमें काफी सेलिब्रेट किया जाता है। लेकिन इन हीरो को सामने लाने की जरूरत है। इस फिल्म ने मुझे अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा पाठ सिखाया है कि सबसे ऊपर मानवता को रखना चाहिए।

स्टार ने आगे कहा, ‘इस महान इंडस्ट्री में मुझे काम करते हुए शानदार 35 साल हो गए हैं। मेरी किस्मत इतनी अच्छी रही है कि मैंने शानदार फिल्में और उतनी ही शानदार प्रतिभाओं के साथ काम किया है। मुझे लगता है कि कोई भी एक्टर इस बात पर सहमत होगा कि कोई ये नहीं गिनता कि उसने कितनी फिल्में की हैं। एक एक्टर हमेशा और बेहतर करना चाहता है। मेरी भी जर्नी ऐसी रही है। मैं खुश हूं कि मेरी फिल्म होटल मुंबई 501वीं फिल्म है। यह मेरे लिए ऐतिहासिक प्रोजेक्ट है।’