सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर का नाता बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी (Sridevi) से है। । चलिए आपको बताते हैं इस फोटो से जुड़ी कहानी।
आज-कल सोशल मीडिया पर तस्वीरों का वायरल होना बड़ी बात नहीं है। आए दिन किसी न किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की फोटोज और वीडियो वायरल होते रहते हैं। 32 साल पहले एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसने पूरे बॉलीवुड में खलबली मचा दी थी। 1991 में सिने ब्लिट्ज नाम की एक मैगजीन में एक महिला की तस्वीर छापी गई। जैसे ही मैगजीन बाजार में आई, चारों ओर खलबली मच गई थी और वजह मैगजीन की हेडलाइन थी। लिखा था- 'मैं श्रीदेवी की अनजान बहन हूं।' नाम बताया गया प्रभादेवी।
तस्वीर को देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया था क्योंकि इससे पहले श्रीदेवी की बहन को ना कोई जानता था और ना ही किसी ने उन्हें देखा था। तस्वीर में दिख रहे शख्स कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के एक्टर अनुपम खेर थे। दरअसल, अनुपम खेर ने मैगजीन के साथ मिलकर ये प्रैंक किया था। अब 32 साल बाद ये तस्वीर फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। अनुपम खेर ने 1 अप्रैल को इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर की है। फोटो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "पहचानिए कौन?"
सालों बाद अनुपम खेर ने इसी तस्वीर को याद किया और जब इसका सच उन्होंने सबको बताया तो लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया। कोई सोच भी नहीं सकता था कि जिस तस्वीर को मैगजीन कवर पर 'श्रीदेवी' की बहन बताया था वो कोई और नहीं बल्कि अनुपम खेर हैं।