
Anupam Kher Video
Anupam Kher Shares Hanuman Chalisha Temple Video: बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव रहते हैं। एक्टर आए दिन कोई ना कोई वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करते रहते हैं। एक्टर ने कुछ ही घंटों पहले एक वीडियो शेयर किया है, जिसके व्यूज और लाइ्कस मिनटों में बढ़ते ही जा रहे हैं। यह खास वीडियो शिमला का है। अनुपम खेर ने हनुमान जी का एक बहुत ही भव्य मंदिर का वीडियो शेयर किया है। ऐसा माना जाता है कि जो भी इस मंदिर के दर्शन भर कर लेता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। जाखूमंदिर नाम का हनुमान जी का यह भव्य मंदिर शिमला में स्थित है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने अपने फैंस के लिए एक खास संदेश भी लिखा है।
अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्वीटर और कू ऐप पर एक वीडियो शेयर किया है। मंगलवार के दिन जाखूमंदिर नाम के हनुमान जी का यह भव्य मंदिर का वीडियो जो भी देखता है वह एकटक इसे देखता ही रहता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने लिखा 'मेरे मित्र #AacharyaRajivShukla जी ने उस मंदिर के आसपास #हनुमानचालीसा का ये वीडियो बनाया है। जरूर शेयर करिए! जय बजरंग बली!'
इस वीडियो से पहले अनुपम ने सोमवार को भी एक खास वीडियो शेयर किया था। एक्टिंग की दुनिया में जलवा बिखेरने के बाद अनुपम खेर अब सिंगर भी बन गए हैं। उन्होंने अपना पहला गाना भी रिकॉर्ड कर लिया है। अनुपम खेर ने अनुराग बासु की फिल्म मेट्रो इन दिनो के लिए के लिए एक गाना गाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम और अनुराग बासु के साथ रिकॉर्डिंग स्टूडियो में नजर आ रहे हैं. एक्टर कहते हैं, 'दोस्तों मैं हमेशा कहता हूं कि जिंदगी में कुछ भी हो सकता है और आज मेरे साथ वो हुआ है। आज मैंने प्रीतम के म्यूजिक डायरेक्शन में अनुराग बासु की फिल्म के लिए गाना गाया है। पिक्चर का नाम है मेट्रो इन दिनो'।
अनुपम खेर ने मंगलवार के दिन जाखूमंदिर के हनुमान जी का वीडियो शेयर कर अपने फैंस को खास संदेश भी दिया। तो देर किस बात की आप भी किजिए इस भव्य मंदिर के दर्शन और आपकी भी सारी मनोकामना पूरी होगी।
यह भी पढ़ें : राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की जल्द होगी इस हफ्ते सगाई, जानें पूरी डिटेल
Published on:
04 Apr 2023 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
