
अनुपम खेर
क्रिकेटर व भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के सिर मुंडवाने के बाद अनुपम खेर ने खुशी का इजहार करते हुए अपनी गैंग में उनका स्वागत किया है। अनुपम खेर ने कपिल देव के सिर मुंडवाने पर ट्वीट किया है। "तो अब मेरे प्यारे दोस्त कपिल देव भी गंजे हो गए हैं, फैशनेबली शेव्ड भी कहा जा सकता है, मैंने हमेशा से कहा है कि इस दुनिया में दो तरह के आदमी होते हैं,- गंजे और भविष्य के गंजे,क्लब में आपका स्वागत है सर। गंजों की महफिल में आपका बालों रहित स्वागत है।" उनके इस ट्वीट को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
अनुपम खेर के इस ट्वीट पर यूजर के जमकर कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है सर वह आपकी महफिल में नहीं है क्योंकि उनके तो बाल आ जाएंगे कुछ दिनों में और आपके......., वही एक यूजर ने लिखा है किरण खेर जी को सैल्यूट, हर रात को दो चांद देखती है फिर भी कंफ्यूज नहीं होती है असली कौन सा है और नकली कौन सा, एक यूजर ने लिखा है आप खुश तो बहुत होंगे।
आपको बता दें कि अनुपम खेर हमेशा सोशल मीडिया पर अपने बयानों और ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं, यूं तो वे अधिकतर पॉलिटिकल मुद्दों पर ही अपनी राय रखते हैं, लेकिन इस बार उनका मजाकिया अंदाज भी देखने को मिला।

Published on:
22 Apr 2020 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
