28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनुराधा पौडवाल ने बायलॉजिकल मां होने के दावे पर डीएनए टेस्ट कराने से किया इंकार, कही ये बड़ी बात

67 साल की अनुराधा पौडवाल(Anuradha Paudwal ) उनकी बायलॉजिकल मां हैं। जिला परिवार न्यायालय में केस दायर कर सिंगर से 50 करोड़ रु हर्जाना मांगा है।

less than 1 minute read
Google source verification
anuradha_feature.jpeg

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल(Anuradha Paudwal ) एक समय अपनी अवाज के रूप में घर घऱ में चर्चा का विषय बनी रहती थी लेकिन आज वो ऐसे मोड़ पर आकर फस गई जिसे लेकर वो खुद एक मुसीबत में फसी हुई है। तिरुवनंतपुरम की 45 वर्षीय करमाला ने दावा किया है कि 67 साल की अनुराधा पौडवाल उनकी बायलॉजिकल मां हैं। उन्होंने जिला परिवार न्यायालय में केस दायर कर सिंगर से 50 करोड़ रु हर्जाना मांगा है। जिस पर अनुराधा पौडवाल नें केरल की करमाला मोडेक्स के दावे को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा, “मैं मूर्खतापूर्ण बयानों को स्पष्टीकरण नहीं देती। यह मेरी गरिमा से नीचे है।

अनुराधा का कहना है कि "उस महिला का मानसिक दिवालियापन है। मामला कुछ है ही नहीं। यह तो ठीक ऐसा ही है कि कल कोई भी महिला उठकर आप पर आरोप लगा दे कि वह आपकी पत्नी या बेटी है। ऐसे में क्या किया जाए।"

जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि जब अनुराधा से करमाला के वकील के डीएनए टेस्ट पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो दिग्गज गायिका अनुराधा ने भडक गईं। उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा, "कोई कुत्ता अगर उठकर भौंकना शुरू करे तो आप मुझसे उम्मीद नहीं कर सकते कि मैं भी भौंकने लगूं। मेरी अपनी बेटी (कविता) खुद 1997 में पैदा हुई। प्रावधान जहां लगाना चाहिए, कोर्ट वहां तो लगाती नहीं है।"