
अनुराग कश्यप ने गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी फिल्में बनाई हैं।
Anurag Kashyap Birthday: फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप आज, 10 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 51 साल के एक्टर और फिल्म मेकर अनुराग कश्यप का कहना है कि ज्यादा पैसा ना कमाना उनकी जिंदगी की बड़ी भूल है। अनुराग ने कहा, 'मेरा एक बड़ा अफसोस यह है कि मैंने कभी पैसे पर ध्यान नहीं दिया। जब आप एक निश्चित उम्र तक पहुंचते हैं तो आपको एहसास होता है कि यह भी महत्वपूर्ण है। जो मुझे होने लगा है। मैं शायद कुछ ज्यादा ही दानवीर रहा। यही वो चीजें हैं, जिन्हें मुझे बदलना है और बदल भी रहा हूं।'
अनुराग का कहना है कि पैसा उनके लिए केवल जरूरत पड़ने पर ही अहम है। मैं जैसी फिल्में करता हूं, जरूरी नहीं कि हर बार वो हिट हो। लोग सोचते हैं कि फिल्में व्यावसायिक रूप से ठीक नहीं हैं। अनुराग ने खुलासा किया कि उन्हें डायरेक्शन से ज्यादा एक्टिंग के लिए पैसा मिल रहा है लेकिन वह खुद को फिल्म मेकर ही मानते हैं। अनुराग हाल ही में रिलीज हुई अक्षत शर्मा की क्राइम ड्रामा 'हड्डी' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक्टिंग करते दिखे हैं।
Updated on:
10 Sept 2023 08:41 am
Published on:
10 Sept 2023 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
