सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुष्का शर्मा बिना हेलमेट लगाए बाइक की सवारी करती हुई नजर आ रही थी। अनुष्का शर्मा की इस वीडियो में उनके बाइक चलाने वाले बॉडीगार्ड ने भी हेलमेट नहीं लगा रखा है। जिसके चलते अनुष्का शर्मा अब मुश्किलों में फंसती हुई नजर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड पर 10500 रुपये का फाइन लगाया है।
हालांकि दूसरी ओर ट्रैफिक पुलिस द्वारा फाइन लगाए जाने की खबर पर आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है। वहीं दूसरी ओर अमिताभ बच्चन का एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें बिग बी बिना हेलमेट बाइक की सवारी करते दिखाई दिए थे। चर्चा है कि उस बाइक का चालान भी काटा गया है।
यह भी पढ़ें