31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सत्ते पे सत्ता’ के रीमेक में अनुष्का का होगा ऐसा ग्लैमरस रोल, हॉट और बोल्ड अंदाज में आएंगी नजर

फिल्म में अनुष्‍का के कैरेक्‍टर से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है।

2 min read
Google source verification
Anushka sharma

Anushka sharma

एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पिछले साल फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं। इसके बाद वह बड़े पर्दे पर नजर नहीं आईं। पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' के रीमेक बनाने की चर्चा जोरों है। फराह खान इस फिल्म को बना रही हैं। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और ऋतिक रोशन के लीड रोल में होने की चर्चा है। फरहा ने बताया था कि वे इस फिल्म को बना रही हैं और रोहित शेट्टी इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। अब फिल्म में अनुष्‍का के कैरेक्‍टर से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्‍म में अनुष्‍का ग्‍लैमरस टीचर के रोल में होंगी।

दिखेगा अनुष्का का नया अवतार
ऑरिजनल फिल्‍म में हेमा मालिनी ने नर्स का किरदार निभाया था। वहीं फराह ने रीमेक में लीड एक्‍ट्रेस का प्रोफेशन चेंज कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, अनुष्का इस फिल्म में सुष्मिता सेन के 'मैं हूं ना' के ग्लैमरस टीचर अवतार को रीक्रिएट करती नजर आएंगी। चर्चा है कि फिल्म में अनुष्का का किरदार काफी ग्लैमरस होगा। अपने इस ग्लैमरस लुक के लिए वह 'मैं हूं ना' में सुष्मिता के 'मिस.चांदनी' के किरदार से मदद लेंगी। इस फिल्म में सुष्मिता स्टाइलिश साड़ी में नजर आईं थीं लेकिन,अनुष्का मॉर्डन टीचर के किरदार में क्रॉप जैकेट और ड्रेसेस में नजर आएंगी।

प्रीति जिंटा के नाम की भी चर्चा
वर्ष 1982 में आई 'सत्ते पे सत्ता' में हेमा मालिनी ने नर्स का किरदार निभाया था। वहीं अमिताभ बच्चन डबल रोल में नजर आए थे। खबरों की मानें तो फिल्‍म में रंजीता का कैरक्‍टर प्रीति जिंटा निभा सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो लंबे वक्‍त बाद ऋतिक और प्रीति किसी फिल्‍म में साथ नजर आएंगे। इससे पहले ये दोनों 'मिशन कश्मीर','लक्ष्य' और 'कोई मिल गया' जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं।

विराट के कपड़े करती हैं इस्तेमाल
अनुष्का ने हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान अपने पति विराट कोहली से जुड़ा खुलासा किया है। एक्टेस ने बताया कि वह विराट के कपड़े पहनती हैं। इस बात पर विराट नाराज नहीं होते बल्कि उन्हें खुशी होती है। एक्ट्रेस ने बताया कि वह कई बार विराट के वारड्रोब से टीशर्ट, जैकेट्स और कई चीजों का इस्तेमाल करती हैं। ऐसा वह इसलिए करती हैं क्योंकि विराट को इससे काफी खुशी मिलती है। इतना ही नहीं, अगर अनुष्का शर्मा कैप्टन के कपड़े भी पहन लें तो भी उन्हें अच्छा लगता है।

भूटान में मना रही वेकेशन
अनुष्का सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह इन दिनों अपने पति विराट कोहली के साथ भूटान में छुट्टियां बिता रही हैं। हाल ही उन्होंने कुछ फोटो और वीडियो शेयर किया है। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने दिसंबर, 2017 में शादी की थी।