30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रियंका के बाद अब अनुष्का भी करने जा रही ये बड़ा काम, इस मामले में दीपिका-कैटरीना रह गई पीछे

अभिनेत्री Anushka Sharma भी एक बड़ा काम करने जा रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 08, 2019

Anushka sharma

Anushka sharma

बॅालीवुड स्टार्स Shahrukh Khan, Aamir Khan,Akshay Kumar और Priyanka Chopra के बाद अब अभिनेत्री Anushka Sharma भी डिजिटल वर्ल्ड में एंट्री करने जा रही हैं। देश की पहली यंग प्रोड्यूसर अनुष्का जल्द ही एक वेबसीरीज का निर्माण करेंगी। दरअसल, अनुष्का अमेजन के साथ जुड़कर 'The Story of My Assassins' नाम की webseries बना रही हैं। यह एक मशहूर पत्रकार और लेखक Tarun Tejpal की किताब 'द स्टोरी ऑफ असासिंस' पर आधारित हैं। गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने मात्र 25 साल की उम्र में पहली फिल्म 'एनएच 10' प्रोड्यूस की थी और अब वह वेबसीरीज की ओर रुख करने जा रही हैं।

वेबसीरीज की कहानी

'द स्टोरी ऑफ असासिंस' एक क्राइम बेस्ड नॅावेल है जो सच्ची घटना पर आधारित है। इस नॅावेल की कहानी एक वरिष्ट पत्रकार के इर्द-गिर्द घूमती है जो ये पता लगाने की कोशिश करता है कि आखिर उसका मर्डर कौन कर सकता है। ऐसा बताया जा रहा है की ये पूरी कहानी एक आखों देखी घटना पर आधारित है जिसे नॅावेल के रुप में पेश किया गया है।

दिल्ली इनवेस्टिगेशन ड्रामा

हाल में वेबसीरीज के लेखक हार्दिक मेहता ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 'इस फिल्म के बेकड्राप में दिल्ली की इनवेस्टिगेशन की कहानी दिखाई गई है जिसका शीर्षक 'द स्टोरी ऑफ असासिंस' रखा गया है। बताया यह भी जा रहा है की यह हॅालीवुड के टीवी शो 'ट्रू डिटेक्टिव' से इंस्पायर्ड है।'

देश की टॅाप एक्ट्रेस हैं अनुष्का

गौरतलब है की अनुष्का शर्मा देश की प्रतिष्ठित अदाकाराओं में से एक हैं। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। इसके बाद साल 2008 में एक्ट्रेस ने शाहरुख खान की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से बॅालीवुड में डेब्यू किया। शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा को इस फिल्म में बेहद पसंद किया गया। इसके बाद उन्होंने 'बैंड बाजा बारात', 'पीकू', जब तक है जान कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। बतौर एक्टर सफलता के शिखर चढ़ने वाली अदाकारा अनुष्का ने बतौर प्रोड्यूसर भी इंडस्ट्री में शोहरत कमाई। उन्होंने काफी कम उम्र में प्रोड्यूसर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया था। वह अबतक 'परी', 'फिल्लौरी' और 'NH10' जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं। अपनी फिल्मों के लिए कई अवाॅर्ड जीत चुकी अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं।